विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल
द्वारा गोपाष्टमी पर गौ माता का पूजन किया गया..
विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा ने बताया गोपाष्टमी की ऐसी मान्यता है कि कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को इंद्र देव के प्रकोप से गोकलवासियों को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को भगवान श्रीकृष्ण ने उंगली पर उठा लिया था इसलिए इस दिन गोवर्धन पूजा की जाती है वहीं 7 दिन निरंतर वर्षा के बाद अष्टमी तिथि को इंद्र देव ने हार मान ली थी इसलिए इस दिन गोपाष्टमी मनाई जाती है गोपाष्टमी गौ संवर्धन गौ संरक्षण के उत्सव पर्व पर आज पुराना थाने सिटी कोतवाली के यहां गौ माता का पूजन किया गया इसके बाद जटाशंकर जैन गौशाला में जाकर गौ पूजन हरी घास खिलाकर किया गया जिला संयोजक गोलू चौबे ने बताया गौ हमारी माता है उनकी रक्षा करना एवं भरण पोषण करना हमारा प्रथम कर्तव्य है संगठन का निरंतर प्रयास रहता है कि गौ माता की रक्षा हो उनकी व्यवस्था हो एवं निरंतर घायल गौ वंश का इलाज संगठन के द्वारा निरंतर किया जाता है आज गोपाष्टमी का पर्व है गौ माता का पूजन बड़ी ही धूमधाम से दमोह नगर और दमोह जिला के सभी प्रखंडों में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा गौ माता का पूजन किया गया ।
इस अवसर पर विभाग मंत्री नरेंद्र जैन विभाग सेवा प्रमुख विकास मिश्रा, जिला अध्यक्ष अजय खत्री, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गिरजा त्रिपाठी, मातृशक्ति से श्रीमती नीता मिश्रा, श्रीमती सोना जैन,श्रीमती रमा उपाध्याय, जिला मठ मंदिर प्रमुख राम मिश्रा, सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, नगर मंत्री देवेश ठाकुर नगर संयोजक सत्यम चौरसिया, नगर सेवा प्रमुख दीपक पटेल,मोहित चौरसिया, निखिल ठाकुर, अंश राजपूत,अभी चौरसिया, शिवांश चौरसिया, राज चौरसिया, अमन चौरसिया, अनमोल चौरसिया, अर्जित चौरसिया, मोहित, गगन गुप्ता, कार्तिक चौरसिया, राहुल ठाकुर, दीपक नेमा, कृष्णा चौबे, रोमिल ठाकुर,अर्पित जैन, आर्यन विश्वकर्मा, नीलेश सेन के साथ अधिक संख्या में उपस्थिति रही ।
जिला जयंती का सहस्त्रबाहु जयंती का भव्य आयोजन
दमोह/तेन्दुखेड़ातहसील कार्यालय तेंदूखेड़ा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीनतम शिव नगरी कोड़ल में जहां पर 11वीं शताब्दी का कलचुरी कालीन निर्मित शिव मंदिर है । हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज की वंशज एवं आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जी की जिला स्तरीय जयंती का आयोजन किया गया। जयंती आयोजन क्रम में सबसे पहले नगर तेंदूखेड़ा में कलचुरी समाज की रैली निकाली गई ।जिसमें जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया नगरीय आयोजन गणेश प्रसाद चौकसे, निर्मल चौकसे,रामकुमार राय अमन चौकसे, पंकज चौकसे, गोविंद राय, यशवंत चौकसे, नीलेश चौकसे, सौरभ राय ने किया। तदोपरांत ग्राम कोड़ल पहुंचकर सामाजिक लोगों ने शिव मंदिर में शिव जी की पूजा अर्चना की और पूजन उपरांत ग्राम में भगवान सहस्त्रबाहु की शोभायात्रा बड़े ही उत्साहके और अगवानी दीपजला कर की इसके उपरांत अपराह्न 3ः00 बजे मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ,जिसमें सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन एवं आरती की गई।
पूजन उपरांत श्री संजय राय ग्रामीण जिला अध्यक्ष कलचुरी महासभा, मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह लोधी संस्कृति पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं राहुल सिंह लोधी सांसद संसदीय क्षेत्र दमोह तथा विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल राय पूर्व कल्चुरी महासभा जिला अध्यक्ष, पूर्व ऊर्जा मंत्री दशरथ सिंहलोधी, पूर्व जेबरा विधायक प्रताप सिंह लोधी ,जनपद पंचायत जबेरा अध्यक्ष आभा विनोद राय, तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलाराम यादव, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू चौकसे पूर्व सरपंच, कोषाध्यक्ष मुरारी लाल चौकसे, सह कोषाध्यक्ष सुंदरलाल चौकसे, आयोजन समिति के सचिव के एल चौकसे युवक ब्लॉक महासभा के अध्यक्ष राहुल चौकसे, कृपाराम चौकसे, रवि चौकसे ,हरिकेश चौकसे, वीरेंद्र राय, चुन्नीलाल चौकसे, आदि ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। तदोपरांत अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक टीम द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। बाहर से आई हुई सांस्कृतिक टीम ने शिव तांडव नृत्य, महिषासुर मर्दन नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तथा स्थानीय कलाकार सौम्या निर्मल चौकसे ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इसके बाद कलचुरी महासभा के जिला सचिव राजीव राय सावजी, आयोजन समिति के अध्यक्ष राज कुमार चौकसे ब जिला समिति के पदाधिकारी ने जिला कोषाध्यक्ष चंदू राय जयकांत राय बंटी राय पप्पू राय सुनील राय रामरमा ने गुड्डा राय अरविंद, बबलू राय कक्का नर्मदा राय गुटउ, देवेंद्र राय हटा पवन जादूगर कोड़ल एवं
शिव मंदिर नोहटा व कोड़ल मंदिर के संबंध में 11 सूत्री मांगों का कलचुरी महासभा के जिला सचिव राजीव राय साव ने वाचन किया
और प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य अतिथियों को मांग पत्र सौंपा। इसके बाद अतिथि उद्बोधन में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कलचुरी समाज को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती की शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा की और मांगों के संबंध में कहा कि जो मांग केंद्र सरकार से संबंधित है उसे हम पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे और एक स्वागत एक सीमेंट का गेट द्वारबनाने की बात कही। तद पश्चात मध्य प्रदेश शासन के सांस्कृति पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिह लोधी ने कल्चुरी समाज को शुभकामनाएं देते हुए मांग पत्र की सभी मांगों को पूर्ण करने का बादा किया दिया। कार्यक्रम में प्रथम राय ने भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन पर प्रकाश डाला जवाहर राय, आरपी राय, हीरालाल राय हटा ने कल्चुरी समाज के सफल आयोजन के लिए समिति को साधुवाद दिया। अगले क्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष व कलचुरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री शंकर राय जी की बहु शशी राय एवं कलचुरी महासभा के जिला अध्यक्ष राजा राय की चाची के आकस्मिक स्वर्गवास पर 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
जिसके कारण जिलाध्यक्ष श्री राजा राय कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके उन्होंने दमोह से दूरभाष पर समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी। मंचीय संचालन राजीव राय सावजी एवं धर्मेंद्र राय बेबाक ने किया। आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के सचिव के एल चौकसे ने किया।
इस अवसर पर डाक्टर राकेश राय के मार्गदर्शन में समाज के लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव, सांसद प्रतिनिधि मूरत से लोधी, विधायक प्रतिनिधि रूपेश सेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता से सिंह, साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ की प्रतियों अध्यक्ष रश्मि साहू, आदिवासी नेता कडप्पा जी ,मंत्री प्रतिनिधि सत्येंद्र सह लोधी एवं कल्चुरी महासभा के ब्लाक अध्यक्ष सुनील राय हटा, मुलायम राय पटेरा, नीरज जायसवाल जबेरा ,देवेंद्र राय तेंदूखेड़ा, युवा अध्यक्ष चंद्रशेखर राय, विनोद राय, रामचरण राय, मोहन राय,अजय राय, जुगल शर्मा गणेश सिंह ठाकुर एडवोकेट अनमोल राय, युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण राय, उपाध्यक्ष यश राय नोहटा पूर्व सरपंच राम प्रसाद राय, परसोत्तम राय, लालचंद राय, रिटायर्ड इंजीनियर आरपी राय ,पवन राय, कंचू राय, हीरालाल राय, नर्मदा प्रसाद राय, शीतल राय, राजू राय आदि की उपस्थिति रही। अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया अंत में सभी को भंडारा भोज की व्यवस्था की गई। भंडारा उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम सफल रहा जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की तथा आयोजन समिति ग्राम को धन्यवाद दिया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..