राज्यमंत्री पटेल ने किसानों की मांग पर बौनी की..साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं  को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी-राज्यमंत्री पटेल..

Spread the love

राज्यमंत्री पटेल ने किसानों की मांग पर बौनी की..

दमोह :  प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज ग्राम बिलानी के भ्रमण के दौरान किसानों के बीच पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान खेत में बौनी चल रही थी किसानों की मांग पर ग्राम बिलानी में राज्यमंत्री पटेल ने ट्रैक्टर से बौनी भी की। उन्होंने कहा अन्नदाता किसानों के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं।

साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं  को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी-राज्यमंत्री पटेल..

राज्यमंत्री पटेल ने नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलानी एवं शासकीय हाई स्कूल बोतराई में छात्र-छात्राओं को साइकिलों का किया वितरण..

दमोह : प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार लखन पटेल ग्राम बिलानी एवं बोतराई पहुँच कर नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलानी एवं शासकीय हाई स्कूल बोतराई में छात्र-छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

            राज्यमंत्री पटेल ने छात्रों को अच्छी तरह से पढ़ाई करने एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा सरकार किसानों से लेकर हर वर्ग के लोगों को पात्रता के अनुसार सुविधा मुहैया करा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, सुविधा से स्कूल जा-आ सके इसकी भी पूरी व्यवस्था सरकार ने की है। उन्होंने कहा साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। छात्र-छात्राए अच्छा पढ़े-लिखे, अच्छे नंबर लाएं और अपने माता-पिता परिवार, ग्राम, जिले तथा प्रदेश में अपना नाम रोशन करें।

             राज्यमंत्री पटेल ने स्कूल को अगले सत्र तक हाई स्कूल करने का भी आश्वासन दिया। इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की।

            इस दौरान खरगराम पटेल, योगेश चौधरी, लखन प्रजापति, अनिरुद्ध अठ्या, अंकित पटेल, कुलदीप पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन, छात्र-छात्राए, शिक्षक-शिक्षिकाए मौजूद रही। आभार प्राचार्य अरविंद पटेल ने व्यक्त किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com