प्रकाश पर्व पर आयोजित शोभायात्रा का कॉग्रेस पदाधिकारियों ने किया स्वागत..मां नर्मदा भक्त परिवार ने आरंभ किया स्वच्छ नर्मदा अभियान 2024..

Spread the love

प्रकाश पर्व पर आयोजित शोभायात्रा का कॉग्रेस पदाधिकारियों ने किया स्वागत..

दमोह – जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा संत गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत टन्डन बगीचा के सामने किया गया। जिसमें पूर्व विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन, कमला निषाद, परम यादव, बाबूलाल पटेल, डीपी पटेल, वीरेंद्र ठा, लालचन्द राय, संजय चौरसिया, आशीष पटेल, बिक्रम ठाकुर राजा रोतेला, अमर सींग, मिक्की चन्देल, शैलेन्द ठाकुर, हेमराज, राजू बगीरा, समीम कुरैशी, रियाज, मुकेश रोहित, मदन सुमन, जुगल गुप्ता, ए के चिश्ती शामिल रहे।


मां नर्मदा भक्त परिवार ने आरंभ किया स्वच्छ नर्मदा अभियान 2024

दमोह। मां नर्मदा भक्त परिवार द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार समस्त घाटों में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा यह अभियान बजरंग दल के पूर्व मध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संयोजक राव उदय प्रताप सिंह कौरव गाडरवारा मार्गदर्शक मां नर्मदा भक्त परिवार के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है जिसमें मां नर्मदा भक्त परिवार के संस्थापक व संयोजक अर्जुन पंडित दमोह स्वच्छता सफाई की सामग्री अपनी बाइक बजाज पल्सर में लेकर प्रत्येक घाटों में उपस्थित होने निकल गए हैं

साथ ही मां नर्मदा भक्त परिवार के सदस्य विभिन्न जिलों में एकत्रित होकर मां नर्मदा के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे जिसका आरंभ कल जबलपुर से मां नर्मदा के पावन तट तिलवारा घाट से किया जाएगा संयोजक अर्जुन पंडित ने सभी से निवेदन किया है की घाटों पर प्लास्टिक ना फैलाएं मां नर्मदा में कचरा ना फैलाएं आटे का दीपदान करें मां नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com