ग्राम पंचायत गोला पट्टी में हुए निर्माण कार्यों की जांच हेतु कलेक्टर और जिला सीईओ को सौंपा ज्ञापन..

Spread the love

ग्राम पंचायत गोल पट्टी में हुए निर्माण कार्यों की जांच हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन ने कलेक्टर और जिला सीईओ को सौंपा ज्ञापन

दमोह – ग्राम पंचायत गोलापट्टी के सरपंच श्रीमति ललिता यादव पति बबलू यादव द्वारा ग्राम पंचायत में किये गये निर्माण कार्यों में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार किये जाने के सबंध में जाँच भगवती मानव कल्याण संगठन ने जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा ।

 शिकायत कर्ता शोभा सिंह राजपूत पिता खिलान सिंह राजपूत निवासी ग्राम मझगुवा कीरत पोस्ट हरदुआ सडक तहसील जबेरा जिला दमोह म.प्र. का मूल निवासी हूँ शिकायत है कि ग्राम पंचायत सरपंच ललिता पति बबलू यादव द्वारा ग्राम पंचायत गोलापटटी के अर्तगत जो निर्माण कार्य खकरी निर्माण, परकुलेशल टैंक, कन्टूर टैंच गेवियन, स्टाप डैंप, वृक्षारोपण, खेल मैदान, कपिल धारा कूप निर्माण, प्रधान मंत्री आवास योजना के मजदूरी का पैसा, नाडेप शौचालय निर्माण, सी.सी. रोड, पुलिया निर्माण, नाली निर्माण इत्यादि कार्य पंचायत के द्वारा किया गया जिसका कई कार्यों के बिना निर्माण के पैसा निकाल लिया गया है और कोई कार्य नही कराया गया एवं जो कार्य कराये गये है वो अधूरे निर्माण कराये गये है व गुणवत्ता हीन कार्य कराये गये है जिसका पैसा फर्जी बिल लगाकर एवं फर्जी मस्टर डालकर राशि निकाल ली गई है । सरपंच पति के द्वारा मजदूरो के एटीएम अपने पास रखकर विना उनकी जानकारी के मजदूरो के खातो से पैसे निकाले जाते है जबकि मजदूरो को पता तक नही चलता और हितग्राही योजना जैसे लाडली बहना, पीएम सम्मान निधि योजना, आदि का पैसा तक निकाल लिया जाता है और हितग्राही भटकते रहते है ।

सरपंच का पूरा परिवार गरीबी रेखा की सूची में शामिल है जबकि सरपंच के पास वर्तमान में 3 टेक्ट्रर 6 मोटर साइकिल 1 जेसीवी, और 50 लाख का स्वयं का मकान है फिर भी यह परिवार गरीबी रेखा की श्रेणी में आता हैं। ग्राम पंचायत की जॉच अनुविभागीय अधिकारी से कराई जाये क्योकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी की मिलीभगत से करोड़ो रुपये के भ्रष्टाचार कराये गये है। मौके पर कार्यों के स्टीमेंट एवं एम बी जॉच स्थल पर साथ में लाई जायें । ग्राम पंचायत गोलापट्टी के 2022-23 से 2024-25 तक के समस्त निर्माण कार्यो कि स्टीमेंट अनुसार उचित जॉच कराने एवं कार्यवाही की जाये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com