24 घंटे का रामधुन संगीतमय सीताराम नाम का किया गया जाप और संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन..

Spread the love

24 घंटे का रामधुन संगीतमय सीताराम नाम का किया गया जाप और संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन..

दमोह-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामवासी द्वारा ग्राम जुझार के राधा कृष्ण मंदिर में साप्ताहिक मंगल एवं सप्ताहिक रामायण पाठ के उद्यापन में 24 घंटे का रामधुन संगीतमय सीताराम नाम का जाप किया गया और संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ एवं विधि विधान से पूजा अर्चन हवन पूजन कर हवन में पूर्ण आहुति के साथ संपन्न किया गया इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयोजक कड़ोरी सेन ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण को लेकर रामायण पाठ प्रारंभ किया गया था जिसमें यह साप्ताहिक रामायण पाठ चल रहा था और मंदिर का निर्माण भी हो गया है आज 4 वर्ष पूर्ण होने पर रामायण पाठ का उद्यापन कर समापन किया गया

इस प्रकार के कार्य निरंतर संगीतमय सुंदरकांड पाठ,रामायण पाठ चलते रहेंगे और समस्त क्षेत्रवासी एवं जिलेवासी से अनुरोध है इस प्रकार के कार्य करते रहे एवं सनातन धर्म की रक्षा और गौ माता कि रक्षा करना हमारा धर्म है एवं कन्या भोज और भव्य गक्कड़ भर्ता का भंडारा आयोजित हुआ इस अवसर पर पंडित तेजेंद्र तिवारी, पंडित द्वारका प्रसाद तिवारी,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, विकास नामदेव,भीम पटेल, पंडित राम गौतम, पंडित शंकर गौतम, पंडित अंशु दुबे, पंडित अरविंद पाठक, ग्राम पंचायत रियाना जुझार सरपंच दर्शन सिंह लोधी,मुड़ारी सरपंच मुकेश सिंह लोधी, ग्राम पंचायत रियाना जुझार रोजगार सहायक सचिव लोकेंद्र तिवारी ,शिक्षक कैलाश असाटी,

शिक्षक अनिल मिश्रा, वाटर एड संस्था से आशीष ठाकुर, प्रतिभा चौरसिया, सौरभ सिंह लोधी, नीतेश सिंह लोधी,पन्नालाल असाटी, मयूर असाटी, कडोरी सेन, परम विश्वकर्मा, शुभम असाटी,कैलाश आदिवासी, हेमेंद्र असाटी राजन,हल्ले सेन, छोटे लाल अठया, रामकुमार सेन ,धनीराम अठया, पप्पू सिंह ठाकुर, प्रेम सेन, अतुल सेन, जुगराज महोबिया, खिलान महोबिया, ऋषभ जैन,भागीरथ ठाकुर,देवेंद्र विश्वकर्मा,रामजी महोबिया, पारस विश्वकर्मा, विजय अठया ,नेहाल सेन, नीरज महोबिया ,सहित समस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामवासी की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com