सराफा मार्केट क्षतिग्रस्त है और उससे नुकसान हो सकता है वह सब दस्तावेज 15 दिन के अंदर नगर पालिका को दिये जायें..दिव्यांग सरस्वती की पढ़ाई की राह हुई आसान..सभी संकट के साथी लगातार मदद कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर गर्व होता है-कलेक्टर कोचर..

Spread the love

कलेक्टर कोचर ने सराफा व्यवसायियों से कहा

जितनी भी तरह के दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है, वह सब दस्तावेज

15 दिन के अंदर नगर पालिका को दिये जायें

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मौजूदगी में आज शाम दमोह के सराफा व्यवसायियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई । कलेक्टर को लगातार इस बारे में शिकायतें प्राप्त होती थी कि सराफा मार्केट क्षतिग्रस्त है और उससे नुकसान हो सकता है, बिल्डिंग जर्जर हो रही है। इस सिलसिले में चर्चा के लिए सभी सराफा व्यवसायियों और नगरपालिका सीएमओ, एस.डी.एम. और नगर पुलिस अधीक्षक  मौजूद रहे।

            इस संबंध में कलेक्टर कोचर ने कहा बैठक में सभी से चर्चा करके कुछ निर्णय लिए है, जिनमें कल सीएमओ नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी से चिट्ठी लिख करके पीडब्ल्यूडी का पूरा प्रपोजल निकलवाएंगे की कब पीडब्ल्यूडी ने इसको क्षतिग्रस्त घोषित किया था, उसके पूरे डाक्यूमेंट्स निकलवाए जाएंगे। यदि वो डाक्यूमेंट्स इस तरह की कोई चीज़ नहीं हुई होगी या उपलब्धता नहीं होगी, तो फिर ऐसी स्थिति में नए सिरे से प्रयास करेंगे या विचार करेंगे की फिर से एक बार पूरी उसकी जांच तकनीकी विशेषज्ञों से करायें।

            कलेक्टर कोचर ने कहा जितने भी सराफा व्यवसायी है, उनको नगर पालिका के द्वारा एक नोटिस जारी किया जा रहा है, कि उनकी लीज डाक्यूमेंट्स से संबंधित जो भी दस्तावेज उनके पास है, जितनी भी तरह के दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है, वो सब दस्तावेज 15 दिन के अंदर नगर पालिका को दे, ये दोनों कार्रवाई होने के बाद फिर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।

दिव्यांग सरस्वती की पढ़ाई की राह हुई आसान

आंखों से दिव्यांग सरस्वती अठ्या को कलेक्टर श्री कोचर की मदद से मिला सहारा

रीवा में रहने, खाने और पढ़ने की मिलेगी सुविधा

कलेक्टर श्री कोचर को स्कूल निरीक्षण दौरान छात्रा से हुई थी चर्चा

कलेक्टर ने दिव्यांग छात्रा की प्रतिभा को देख उसी दिन लिया था निर्णय

अब होगी पूरी पढ़ाई की व्यवस्था

दमोह : 03 दिसम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया अगारा गांव की सरस्वती आठ्या, जब मैं स्कूल के निरीक्षण के लिए गया था, तब यह बच्ची क्लास में बैठी हुई मिली थी, यह किसी दूसरे दिव्यांग संस्थान में पढ़ाई करती थी, लेकिन वह संस्थान बंद हो गया, जिसके बाद इसे अपने गांव जाना पड़ा। कलेक्टर ने देखा यह बच्ची तीसरी क्लास के बाकी सामान्य बच्चों के साथ बैठी है, जब इससे प्रश्न पूछे तो बहुत अच्छे से जवाब दिए, इसको ब्रेल में भी बहुत अच्छे से पढ़ना आता है, बच्ची बहुत प्रतिभाशाली है।

            कलेक्टर श्री कोचर ने बताया पता करने पर पाया कि यह बच्ची जन्म से दिव्यांग है, इनकी दोनों आंखें नहीं है, और आंखों से शत-प्रतिशत डिसेबल्ड है। इस बच्ची को आज यहां बुलवाया गया था आंखों का दोबारा चेकअप करवाया गया, जिससे कंफर्म हुआ की आंखों में उपचार की कोई गुंजाइश नहीं है, इनके लिए हमने दो काम किए हैं पहला चलने के लिए एक स्टिक आती है, मैंने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर इस बच्ची को स्टिक दिलवा दी जाए। इसके अलावा रीवा में राज्य सरकार ने इस तरह के दिव्यांग बच्चों के लिए रहने, खाने और पढ़ने सभी चीजों की व्यवस्था की है, वहां पर एक नया संस्थान बनाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर रीवा से बात करके इस बच्ची की व्यवस्था वहां पर करने का आग्रह किया था, तो उन्होंने मुझे सहज स्वीकृति दी और उन्होंने कहा कि इनका आवेदन भिजवा दें, तो इनका एडमिशन करा देंगे। जल्द ही इस बच्ची का एडमिशन वहां पर हो जाएगा, इसके माता-पिता भी इसे वहां भेजने के लिए तैयार है, जिससे इस बच्ची की शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था ठीक से हो पाएगी।

सभी संकट के साथी लगातार मदद कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर गर्व होता है-कलेक्टर श्री कोचर

संकट के साथी ग्रुप की मदद से चंदन सिंह लोधी को मिली क्रिकेट किट

श्री कोचर ने कहा दमोह की जनता का धन्यवाद करने का मन होता है कि

उन्होंने मदद करने का बीड़ा उठाया है

दमोह : 03 दिसम्बर 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने संकट के साथियों की सराहना करते हुये कहा जबसे संकट के साथी एप शुरू हुआ है तब से जिले के लोग आगे बढ़कर सबकी मदद कर रहे हैं, लोगों ने बाढ़ में मदद की, मूर्ति विसर्जन में मदद की, राशन देने में मदद की, आर्थिक मदद से लेकर के कपड़े वगैरह हर चीज से मदद की, एक आवाज पर लोगों ने मदद करने का बीड़ा उठाया और काम किया।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज दिव्यांग दिवस पर बड़ी खुशी है कि एक दिव्यांग छात्र है जो की बहुत अच्छा क्रिकेटर है, उनको किट नहीं मिल रही थी, तो वह जनसुनवाई में हमारे पास आए थे, युवक ने कहा था कि सर यदि किट मिल जाती है तो बहुत अच्छा खेल सकता हूं, खुशी है कि किट विक्रेता ने भी उसमें डिस्काउंट दिया और जैसे ही मैसेज संकट के साथी ग्रुप में डाला की 9 हजार रूपये की इस बच्चे को किट चाहिए है, तो लगभग आधे घंटे के अंदर इसकी व्यवस्था हो गई। आज मैं उन सभी संकट के साथियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज इस दिव्यांग बालक को क्रिकेट किट प्रदान करके उसके खेल के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद की है और सभी संकट के साथी लगातार सभी की मदद कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर गर्व होता है और दमोह की जनता का धन्यवाद करने का मन होता है, कि उन्होंने मदद करने का बीड़ा उठाया है और आज इस बदौलत यह दिव्यांग छात्र लाभान्वित हो सका है।

            जिले के ग्राम कनियाघाट पटी निवासी चंदन सिंह लोधी ने बताया कि वे मध्य प्रदेश की टीम से स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेलते हैं। क्रिकेट किट के लिए कलेक्टर सर के पास जनसुनवाई में दो से तीन बार गया था, जिसके बाद कलेक्टर सर ने संकट के साथी ग्रुप में मेरे लिए किट के संबंध में जानकारी डाली, संकट के साथी ग्रुप से कुछ लोगों ने मेरी मदद की जिसकी वजह से मुझे किट की सुविधा मिल गई है। इसके लिए वे संकट के साथी ग्रुप के सदस्यों का धन्यवाद कर रहे है। उन्होंने कहा इस किट की मदद से और आगे बढ़कर, देश स्तर पर खेल कर अपने जिला का नाम रोशन करना चाहता हूं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com