“जिला प्रशासन का भेदभाव दमोह में पूंजिपतियों के मॉल की सुंदरता सुविधा के लिए गरीबों के घर गिरा दिए लेकिन प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ बांदकपुर धाम मंदिर मुख्यद्वार की सुंदरता भव्यता लाखों भक्तों की सुविधा के लिए अतिक्रमण नहीं हटा रहे।शिवभक्तों ने प्रशासन से मांगा जवाब”
दमोह। प्रदेश और देश के प्रमुख हिंदू तीर्थ लाखों भक्तों की श्रृद्धा आस्था के केंद्र मंदिर मुख्य द्वार के सामने फैले अतिक्रमण पर धर्म प्रेमियों शिवभक्तों ने मंगलवार को दमोह जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन।शिवभक्तों ने जिला प्रशासन से अब तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के विषय को कुछ प्रश्न पूछे हैं।क्योंकि पांच छः वर्षों से अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित विकास की बात की जा रही लेकिन ऐसा क्या कारण है कि जिला प्रशासन जगह जगह तो अतिक्रमण हटा रहा लेकिन बांदकपुर मंदिर द्वार की चर्चा तक करने से बच रहा है।ऐसा भेदभाव क्यों एक ओर जिला प्रशासन के तहसीलदार मोहित जैन ने रिश्तेदारों पूंजीपति लोगों को लाभ देने गरीबों के वर्षों पुराने घर तोड़ दिए दूसरी ओर जहां हिंदू तीर्थ के मंदिर मुख्य द्वार पर अतिक्रमण पर जिला प्रशासन मौन है।बांदकपुर धाम में जाने वाले यात्रियों श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा परेशानी मंदिर के आसपास पर्याप्त खाली जगह न होना है।भक्तों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अधिकारी नेता अपने घर ऑफिस दुकान कार्यालय के सामने जब कोई गाड़ी वाहन भी कुछ देर भी नहीं रखने देता तो प्रसिद्ध हिंदूतीर्थ के मुख्य द्वार के ही सामने वर्षों से बड़े बड़े बिल्डिंग अतिक्रमण हिंदू सनातन धर्मप्रेमी कैसे स्वीकार करें।जिले भर में जगह जगह अतिक्रमण हटाए जा रहे यहां तक की गरीबों के घर दुकान टपरे हटाए जा रहे लेकिन बांदकपुर द्वार से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा।मंदिर द्वार के सामने कुछ अतिक्रमणकारी पूंजीपति, भू माफिया,अपराधी पृष्ठभूमि के भी हैं। कुछ नेताओं से भी उनकी नजदीकियां हैं।कुछ समाज विशेष से भी हैं।तो क्या यह एक प्रमुख कारण है जिससे दमोह जिला प्रशासन बांदकपुर मंदिर द्वार से अतिक्रमण नहीं हटा रहा है। शिवभक्तों ने कहा प्रशासन बिना भेदभाव के मंदिर मुख्य द्वार पर जो भी अतिक्रमण कारी है उन सबको हटाए।राम गौतम ने निवेदन किया कि माननीय जिला मुख्य न्यायधीश डीजे महोदय के संज्ञान में भी यह विषय किसी रूप में पहुंचे जिससे शीघ्र समाधान हो ज्ञापन में नितिन राजपूत, छात्र क्रांति दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल,चंद्रपाल परिहार, हिंदू समाज के जिला अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता,तुलसीराम तिवारी,छुट्टन यादव,सुरेन्द्र यादव,अरविंद पाठक,महेंद्र तिवारी,सिद्धार्थ लोधी,श्री ठाकुर महाराज,मनोज देवलिया,राजा शास्त्री,गर्ग शास्त्री,कृष्ण कांत शास्त्री,अनुराग उपाध्याय,शंकर गौतम,प्रशांत तिवारी,मां नर्मदा भक्त मनीष राजौरिया,कौशल तिवारी,मयंक तोमर,अजय मिश्रा, महेंद्र राजपूत,राम गौतम आदि की उपस्थिति रही।
धार्मिक संस्थान ने किया 108 हनुमान चालीसा है पाठ
दमोह। पर्यावण संरक्षण समिति के धार्मिक संस्थान “ने 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसमे मुख्य अतिथि भारती जनता पार्टी रानी दमयंती मण्डल के अध्यक्ष पं.रमाकांत वाजपेयी, विशिष्ठ अतिथि भा. जा. पा.के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष प्रँशात सेण्डेय एवं अध्यक्षता प्रमोद गांगरा जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण समिति व कार्यक्रम मे राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी ने संजय नागायच जी ने पुष्प माला पहनाकर रमाकान्त वाजपेयी जी का स्वागत किया एवं पुजारी पुरोहित कामकाण्ड महासंघ के जिला अध्यक्ष राहुल पाठक जी ने पुष्पहार से स्वागत किया एवं श्री वाजपेयी जी ने अपने उदवोधन मे कहा की मेरा तन मन धन सब समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित है।
जिसमे, रामेश्वर गोस्वामी रामेश्वर पाण्डेय विक्की पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी, मिश्रा जी अनिकेत शर्मा, पाठक जी, वङ्गैयाजी, वटुक महराज आदि कि उपस्थिति रहीस कार्यक्रम का आभार अजय गर्ग व्यक्त किया।
More Stories
दमोह पुलिस ने 3 युवकों से 9 किलो गांजा जब्त किया..
दमोह में चोरी की बड़ी वारदात! दो पिस्टल सहित लाखों का माल गायब..
रिश्वतखोर प्रधान आरक्षक को 4 साल की सजा..