अमित शाह इस्तीफा दो बाबा साहेब अमर रहे की गगन भेदी नारों के साथ कांग्रेस का जंगी मार्च.. नाली निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार में जांच की मांग सौंपा ज्ञापन..बसपा ने राष्ट्रपति के नाम दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..

Spread the love

अमित शाह इस्तीफा दो बाबा साहेब अमर रहे की गगन भेदी नारों के साथ कांग्रेस का जंगी मार्च

दमोह अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जंगी प्रदर्शन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से बस स्टैंड बैंक चौराहा डॉक्टर अंबेडकर चौराहा घंटाघर होते हुए बस स्टैंड चौराहे तक पैदल मार्च निकाला जिसमें हजारों कार्यकर्ता हाथ में बैनर तख्ती एवं अमित शाह इस्तीफा दो बाबा साहेब अमर रहे कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समस्त कांग्रेस जान पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ संविधान रचयिता बाबा साहब के सम्मान में पैदल मार्च में शामिल हुए दमोह जिला विधानसभा सहित पथरिया हटा जबरा के कांग्रेस प्रत्याशी ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई किसान कांग्रेस अनु सीट से अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रौष व्यक्त करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जिसमें प्रमुख मांगे बाबासाहेब के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में तत्काल इस्तीफा दिया जाए दूसरा पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ हुई एफआईआर को रद्द किया जाए तीसरा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी की गई धक्का मुक्की के विरोध में भाजपा सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए

कोटा में अंबेडकर जी की प्रतिमा की खंडित करने के विरोध में एससी सेल के धरना प्रदर्शन स्थल में पहुंचकर गालियां देने एवं कांग्रेस के झंडे बैनर उखाड़ने की कोशिश, अभद्रता करने वाले भाजपा के आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जाए इस प्रकार का ज्ञापन कलेक्टर एवं प्रतिलिपि तहसीलदार दमोह को सोपा गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रत्नचंद जैन ने कहा कि देश के गृहमंत्री द्वारा जो आपत्तिजनक बयान बाजी भारी संसद में की गई है उसके द्वारा देश आहत है महामहिम राष्ट्रपति महोदय उन्हें तत्काल बर्खास्त करेंइसी कड़ी में पूर्व विधायक अजय टंडन ने भाजपा की गुंडागर्दी एवं राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मनु मिश्रा परम यादव मानक पटेल राव गजेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह राजेश तिवारी राजा राय नितिन मिश्रा संजय चौरसिया वीरेंद्र दवे रजनी ठाकुर शुभम तिवारी प्रदीप पटेल जगपाल सिंह लोधी जीशान पठान रफीक खान पप्पू कसौटिया राजू बघीरा शैलेंद्र सिंह हेमराज राज राजा रौतेला भूपेंद्र अजवानी अभिषेक धीमा अरविंद अवस्थी मदन सुमन कमल निषाद गीता ठाकुर संदीप बर्दिया विजय कर्मकार शमीम कुरैशी उमेश गौरी राव लखन सिंह मंजीत यादव रियाज खान शेर यू नेहा आईसीएल अध्यक्ष चलन ठाकुर एससी सेल अध्यक्ष अजय जाटव एक के चिश्ती अफजल पठान अल्ताफ अली राजा खान आरिफ अली ज्ञानी विश्वकर्मा अनुज ठाकुर पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुक्त जाफरी ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मिश्रा लालचंद राय राहुल जैन राजेंद्र दुबे मानक अहीरवाल इनायत अली शेख सलीम वीर सिंह बाबूलाल पटेल खूबचंद अहिरवार संजय सेठ गोपाल रैकवार आजाद खान कैलाश राय संध्या रोशन नायक अमित पटेल आजाद खान राजेंद्र प्रसाद दुबे वाहिद खान अखिलेश सोनी दिनेश कुमार शास्त्री योगेंद्र सिंह कलीम खान मुस्ताक खान परमराल अहिरवार नवीन अहिरवार पप्पू कुशवाहा हाजी अलीम ठेकेदार अहमद गौरी रियाज खान श्याम सुंदर पांडे रामू विश्वकर्मा पुरुषोत्तम लाल अहिरवार विजय बहादुर सिंह आलू कहारवाल दुर्गा प्रसाद चरण गुप्ता प्रशांत शर्मा सोनू नेता तुलाराम यादव गोलू तिवारी अखिलेश सोनी आलोक वर्धन हजारी कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव देवेंद्र राय विनोद सिंह रत्नेश सोनी पिंकी दुबे श्रीधर सुमन राजेश राय सत्येंद्र सिंह अशोक अहीरवाल मनमोहन मा प्रशांत हजारी संजू अहीरवाल सुनील ठाकुर भीकम सिंह अमित पटेल शंभू राय सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

नाली निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार में जांच की मांग संगठन के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन..

पथरिया। सोमवार को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्य द्वारा एक आवेदन अनुभागीय अधिकारी पथरिया को देते हुए नगर में हुए एक नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच की मांग की उनके द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई संगठन के सदस्यों द्वारा बताया गया कि, नगर के वार्ड क्रमांक 6 में लाखों की लागत से नगर परिषद पथरिया द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है जो की लोहारों की पुलिया से डलू पटेल के घर की ओर किया जा रहा है, 

संगठन के सदस्यों ने बताया कि इस नाली निर्माण के लिए शासन द्वारा भारी भरकम रकम जारी की गई है लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत के चलते यहां एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें एक घटिया नाली का निर्माण किया जा रहा है जो कि ज्यादा दिनों नहीं चल पाएगी। 

उक्त नाली निर्माण में गुलगंज रेत के बजाय घटिया काली डस्त का उपयोग किया गया है इसमें सरिया नाम मात्र के लिए ही उपयोग किया गया है एवं नाली के नीचे की परत में हार्डकोड मसाला का उपयोग करने के बजाय ऐसे ही मुरम बिछा दी गई, जिस वजह से नाली में कचरा भी रुकेगा और जाम होगी। 

संगठन के सदस्यों ने उक्त आवेदन सौंपते हुए नाली निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कर करा संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

बसपा ने राष्ट्रपति के नाम दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..
दमोह।
 बसपा दमोह द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत माननीय कु.मायावती जी के निर्देश पर केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के संबंध में संसद में की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया।

ज्ञापन कार्यवाही में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण नारेबाजी करते हुए श्री अमित शाह से माफी मांगने एवं इस्तीफा देने की मांग की गयी। मुख्य रूप से डॉ. रावण वर्मा (जिला प्रभारी दमोह सागर) आशाराम चौधरी जिला प्रभारी दमोह तथा जिला एवं विधानसभा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन के समक्ष ज्ञापन का वाचन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय समस्या ग्राम कोटा में बाबा साहब डॉ.अंबेडकर जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने विगत दिनों में क्षतिग्रस्त कर दिया गया आरोपीगण के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने एवं नवीन प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में भी पृथक से ज्ञापन सौंपा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com