दमोह में चोरी की बड़ी वारदात! दो पिस्टल सहित लाखों का माल गायब..

Spread the love

दमोह: सिटी कोतवाली इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का माल पार कर दिया है। चोरों ने घर से दो पिस्टल, मैगजीन, सोने के जेवरात और नकदी चुरा ली।
घटना 22 दिसंबर की रात की है जब घर के मालिक आशीष राय शादी में गए हुए थे। चोरों ने इसी दौरान घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात चोर घर में घुसते हुए कैद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला



सिटी कोतवाली अंतर्गत टंडन बगीचा में निवास रत आशीष पिता शेरू राय के निवास पर अज्ञात चोरों ने घुसकर दो मैगजीन सहित पिस्टले,सोना और हजारों रुपए लेकर फरार हो गए यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हुई है, जहां पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वारदात करने वाले आरोपितों को तलाश करने में जुटी हुई है। टंडन बगीचा कॉलोनी में रहने वाले आशीष राय – अनय होटल संचालक अपने परिवार के साथ कटनी शादी समारोह में शामिल होने 22 दिसंबर की सुबह घर सूना छोड़कर गए हुए थे, तभी 23 और 24 की रात्रि करीब 11 और 12 के बीच अज्ञात चोरों ने घुसकर दरवाजा लॉकर तोड़कर घर में घुसकर दो पिस्टले, मैगजीन, करीब 5-6 तोला सोना में दो चैन, सोने के कड़ा और करीब 10 हजार रुपए अज्ञात दो चोर चुरा कर ले गए. घटना की जानकारी जब लगी जब आशीष राय अपनी फैमिली के साथ शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने निवास पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजा खुला देख आश्चर्य जनक हो गए और तत्काल ही पुलिस को सूचित किया. जहां मौके पर सिटी कोतवाली टीआई आनंद राज सहित पुलिस ने पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की. तो पता चला चोरी की घटना हो गई. टीआई ने तत्काल फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और पुलिस को निर्देशित कर तत्काल अज्ञात चोरों को तलाश करने के लिए जुट गए. टीआई आनंद राज ने बताया कि फरियादी आशीष राय के बताएं अनुसार अज्ञात चोरों पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com