सफाई कर्मचारी की नौकरी गई! लगातार अनुपस्थिति हुई महंगी..वीर बाल दिवस पर भाजपा ने किए विविध कार्यक्रम..

Spread the love

लगातार अनुपस्थिति के चलते सफाई संरक्षक की सेवाएं समाप्त..

दमोह : मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने लगातार अनुपस्थिति के चलते सिविल वार्ड 5 में कार्यरत एक सफाई संरक्षक अजय संतोष की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। उन्होंने बताया संबंधित सफाई संरक्षक बिना किसी सूचना के पिछले 10 दिन से लगातार अनुपस्थित थे, बार-बार नोटिस देने के बाद भी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे थे, इसी के चलते उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई।

वीर बाल दिवस पर भाजपा ने किए विविध कार्यक्रम..

दमोह – वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ने गार्डलाइन स्थित गुरुद्वारा जाकर माथा टेकाएवं गुरू नानक विद्यालय में मंचीय कार्यक्रम, एवं बजरिया वार्ड 3 गुरूद्वारा में दीनदयाल मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरू नानक विद्यालय में अतिथि रूप दमोह सांसद राहुल सिंह, पूर्व मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, राजेन्द्र सिंह बग्गा, बलवीर सिंह सलूजा जजपाल सिंह ज्ञानी, भाजपा उपाध्यक्ष रमन खत्री, अरूण तिवारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस जैन मंचासीन रहें।


राहुल सिंह ने कहा कि सिख समाज के इतिहास का ‌गौरव पूर्ण दिन है जिसे आज पूरा देश बड़े ही आत्म गौरव और सम्मानपूर्वक सहभागी हों रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर के इस पवित्र दिन वीर बाल दिवस के रुप में याद किया जाएगा यह। घोषणा की थी। हम सभी के लिए यह यादगार अवसर हैं। यह दिन हमें चार साहिब जादों के बलिदान की याद दिलाता है। जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
जयंत मलैया ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह की के साहिब जादों का बलिदान केवल इतिहास का हिस्सा नहीं है। बल्कि यह हमारे जीवन का प्रेरणास्रोत हैं साहिब जादों नै हमें यह सिखाया है कि धर्म की राह पर चलते हुए यदि प्राणों की आहुति देने में भी कोई संकोच नहीं करना चाहिए
प्रीतम सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने जो सीख दी उसी के अनुरूप संपूर्ण सिख समाज देश धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए जाना है।

भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल मंडल के अंतर्गत बजरिया वार्ड नंबर 3 गुरुद्वारे में बीरवाल दिवस के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष आदरणीय प्रीतम सिंह जी दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया जी पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णराज जी देवल कोरी जी नर्मदा पटेल जी रामकुमार अहिरवार जी अरुण सोनी जी मुकेश नामदेव पार्षद सुनैना धीरज दारू, श्याम शिवहरे श्याम दुबे रिंकू गोस्वामी जी दमयंती नगर मंडल अध्यक्ष रमाकांत वाजपेई जी के साथ भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति रही

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com