दस रुपए का सिक्का मासूम के गले में बना फांस , जिला अस्पताल में बचाई एक नन्हीं सी जान

Spread the love

दस रुपए का सिक्का मासूम के गले में बना फांस..
जिला अस्पताल में बचाई एक नन्हीं सी जान..

दमोह- अक्सर छोटे बच्चे खेल-खेल में सिक्के निगल जाते हैं, जो उनकी छोटी आहार नली में फंस जाते हैं, जिससे वह सिक्का उस बच्चे की गले का फांस बन जाता है और उसकी जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला दमोह जिला अस्पताल में बुधवार की रात 10 बजे पहुंचा। लेकिन वहां डॉक्टरों की टीम ने मासूम के गले में फंसा सिक्का बाहर निकालकर उसकी जान बचाई है।


खमरगौर निवासी चार साल की माही सिंह ने खेल-खेल में 10 रुपए का सिक्का निगल लिया। बच्ची ने तुरन्त ही लार गिराना शुरू कर दिया। बच्ची थूक भी नहीं निगल पा रही थी। मामले की गम्भीरता समझते हुए आशा सुपरवाइजर सुधा ने तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल लाना उचित समझा।
इस संबंध में जिला अस्पताल में ड्यूटीरत चिकित्सक डॉ मधुर ने बच्ची को भर्ती किया और जिला अस्पताल की डॉक्टर टीम के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. विशाल शुक्ला, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ अश्विनी पटेल व डॉ रवीना त्रिवेदी ने एनेस्थीसिया के साथ जिला अस्पताल की ऑपरेशन थिएटर में रात 10 बजे इमरजेंसी ऑपरेशन करके सिक्के को बाहर निकाल दिया। सिक्का निकलने के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है। माता-पिता व बच्ची की बुआ नि:शुल्क आपरेशन से बेहद संतुष्ट है। इमरजेंसी में की गई इन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद कर रहे हैं।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com