सांसद लोधी ने सरदार वल्लभ भाई पटैल रेल्वे ओवर ब्रिज की स्ट्रीट लाईट कार्य हेतु..
5 लाख रूपये की दी स्वीकृति..
दमोह : सांसद राहुल सिंह लोधी द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद निधी से दमोह शहर के सागर-दमोह बटियागढ़ वायपास स्थित सरदार वल्लभ भाई पटैल रेल्वे ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाईट कार्य हेतु 05 लाख रूपये की स्वीकृति दी है।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने
दमोह के जरारूधाम में अटल पथ, अटल किसान प्रशिक्षण केंद्र एवं जैविक खाद निर्माण योजना का किया शुभारंभ
दमोह : 26 दिसम्बर 2024
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस अवसर पर देशभर में विविध प्रकार के आयोजन किए गए। इसी क्रम में दमोह जिले के जरारू धाम गौ-अभ्यारण में प्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अटल पथ, अटल किसान प्रशिक्षण केंद्र एवं अटल जैविक खाद निर्माण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा आज मेरे जैसे लाखों करोड़ों लोगों के लिए उत्सव का दिन है, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल जी के जन्म को 100 वर्ष पूरे हो गए हैं। सरकार, पार्टी, राष्ट्रवादी विचार के लोग और जो भी जमात के व्यक्ति अटल जी को मानते हैं, वह गौरवान्वित है। मेरे जैसे कार्यकर्ता को जो स्नेह और मार्गदर्शन मिला उसका ऋण पूरा नहीं कर सकता, लेकिन जो सीख उन्होंने दी है, अभी तक उसका उल्लंघन नहीं किया है, खास कर लोकतांत्रिक मूल्यों का। वे सदैव कहते थे प्रकृति के साथ जीने की आदत डालो।
उन्होंने कहा जरारूधाम गौ-अभ्यारण की टीम ने तीन सुंदर फैसले किए हैं, आईआईटी कानपुर की टीम आई थी, उनके स्टार्टअप में आज से ही जरारू धाम गौ-अभ्यारण में एक प्रयोग शुरू किया है, जिसमें 10 दिन के भीतर 50 टन गोबर खाद बनेगा। दूसरा पर्यावरण प्रेमी होने के नाते एक मार्ग था जो जंगल और नदी के किनारे जरारू धाम तक जाता है, जो शांति और प्रकृति पसंद लोग हैं वे लोग इस पथ पर चलें, उनकी सुरक्षा की गारंटी यहां पर है। तीसरा सांसद निधि से धन दिया था कि यहां पर श्रमिकों और किसानो की ट्रेनिंग हो, वह भवन भी बनकर तैयार है। आज तीनों चीज श्रध्येय अटल जी के चरणों में समर्पित है, जिससे जरूर धाम गौ-अभ्यारण का भी उद्धार होगा उसका वैभव बढ़ेगा।
ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री रह चुके हैं, वह मोदी सरकार में पर्यटन, संस्कृति के साथ जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री रहे। दमोह सांसद रहते हुए उन्होंने जरारूधाम गौ-अभ्यारण की स्थापना वर्ष 2017 में की थी। आज यह विशाल बट वृक्ष बनकर सबके सामने हैं और देश का एक मात्र गौ अभ्यारण है।
More Stories
दमोह में शस्त्र लायसेंस आवेदकों के लिए विशेष जनसुनवाई..
दमोह में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं को प्रेरित किया गया
भाजपा के जिला अध्यक्षों की घोषणा का सिलसिला जारी..