प्रसिद्ध कथा व्यास महंत गुरुदेव स्वामी श्री श्रवणानंद सरस्वती जी महाराज जी के मुखारविंद से..
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज से
देवी मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी दमोह..
दमोह- प्रसिद्धि कथा व्यास स्वामी श्री अखंडानंद सरस्वती जी महाराज के परम कृपा पात्र महंत गुरुदेव स्वामी श्री सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से 04 जनवरी से 10 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।
स्थान देवी मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी दमोह ।
कलश यात्रा 04 जनवरी दिन शनिवार को सुबह 09:00 बजे घंटाघर के पास स्थित बूंदाबहू मंदिर दमोह से प्रारंभ होकर बस स्टैंड किल्लाई नाका होते हुए कथा स्थल देवी मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचेगी। आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओ माता बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करें ।
10 जनवरी शुक्रवार को स्वामी श्री अखंडानंद सरस्वती सम्मान समारोह एवं संत समागम दोपहर 1:00 बजे से।
स्थान कथा स्थल देवी मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी दमोह।
समस्त भगवत प्रेमी धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह है कि सह परिवार कथा श्रवण करें एवं समस्त कार्यक्रमों में पधारकर अपना जीवन सफल बनाएं। ।
कथा श्रोता श्रीमती ममता शरद तिवारी विवेकानंद नगर एवं समस्त आनंद सत्संग मंडल दमोह
More Stories
दमोह में 30वे सप्ताह में भी जारी रहा स्वच्छता अभियान कलेक्टर कोचन ने दी प्रशंसा..
युवाओं को प्रेरित करने वाला कार्यक्रम: लोधी समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान..
जयकारो के साथ हुआ मासिक महाआरती का आयोजन..