आज हटा में लगेगा मेगा शिविर, शिविर में हजारों को मिलेगा लाभ..

Spread the love

मेगा शिविर में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लोगों को मौके पर दिलाया जायेगा-कलेक्टर कोचर

आज हटा में लगेगा मेगा शिविर

विधायक हटा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण होंगे शामिल

दमोह : मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 26 जनवरी तक चलेगा इस अभियान के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर शिवरों का आयोजन किया जाएगा।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के आमजन से कहा है विकासखंड स्तरों पर भी मेगा शिविर लगाने का प्लान किया है, विकासखंड स्तर पर आज 03 जनवरी को प्रात: 10 बजे से हटा में दूसरा मेगा शिविर होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा। पहले हमने कलेक्टर परिसर में 26 दिसंबर को मेगा शिविर लगाया था। अब हटा विकासखंड में दूसरा मेगा शिविर लगाया जा रहा है। इस मेगा शिविर के अंतर्गत विशेष रूप से 70 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार अपडेशन, ई केवाईसी, किसान की फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत डाटा अपडेशन का खासतौर पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लोगों को मौके पर दिलाया जाएगा।

            उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में विधायक हटा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे और मौके पर ही उनके हाथों से हित लाभ वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री कोचर ने आग्रह करते हुए हटा विकासखंड की जनता से कहा है, शिविर स्थल पर अवश्य आए और सरकार की योजनाओं का इसमें लाभ अवश्य लें।

            उन्होंने कहा कल समाधान ऑनलाइन का भी आयोजन किया जाएगा यह आयोजन मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में किया जाता है, इसमें सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य विषयों का रिव्यू किया जाता है, दमोह जिले का इस बार भी कोई विषय अभी नहीं है, समाधान में पूरी सीएम हेल्पलाइन लोक सेवा प्रबंधन अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का पूरा रिव्यू किया जाता है।

            एसडीएम हटा राकेश मरकाम ने बताया मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत चिन्हित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान कर शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाये जाने हेतु विकासखंड हटा मुख्याल पर आज 03 जनवरी 2025 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक मेगा शिविर आयोजित किया जायेगा।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com