टपका धाम मेले में राज्यमंत्री श्री लोधी ने कराया सांस्कृतिक कार्यक्रम भवन के निर्माण से विकास को नई गति प्राप्त होगी-राज्यमंत्री श्री लोधी..

Spread the love

टपका धाम मेले में राज्यमंत्री श्री लोधी ने कराया सांस्कृतिक कार्यक्रम भवन के निर्माण से विकास को नई गति प्राप्त होगी-राज्यमंत्री श्री लोधी

हरदुआ हाथीघाट में 37.49 लाख रूपये की लागत

से बनने वाले अटल ग्राम सुशासन भवन का किया भूमि पूजन

14 : जनवरी 2025

            जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत जनपद तेंदूखेड़ा के सिध्दक्षेत्र टपका धाम मेले में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के द्वारा मेले में बुंदेलखंड की प्रसिद्ध “दोना काये ने लाये” बुंदेली गीत की गायिका सुश्री कविता शर्मा के भजनों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भजनों का आनंद उठाया।

            इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा इस मेले का आयोजन निरंतर कई वर्षों से हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर बने कुंड की मान्यता है कि जितनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं उसका जल उतनी तेजी से चट्टानों से निकलता है।

            हरदुआ हाथीघाट के खर्राघाट धाम मेले का शुभारंभ करने पहुंचे राज्यमंत्री श्री लोधी एवं दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी ने मेले का शुभारंभ कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। इस अवसर पर 37.49 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमि पूजन किया।

            राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा इस भवन के निर्माण से विकास को नई गति प्राप्त होगी और ग्राम वासियों को सुविधा प्राप्त होगी । इस भवन का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाएगा और आने वाले समय में इसको दो मंजिल तक बना सकेंगे।

            कार्यक्रम में दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, गौरव पटेल, गुलाब सिंह जूदेव, राजा साब,  रूपेश सेन, मूरत सिंह लोधी, तेंदूखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन सहित अन्य जनपद प्रतिनिधि एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com