दमोह में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए भर्ती..

Spread the love

जिला दमोह का लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम होगा और अधिक प्रभावी..

जिला मुख्यालय दमोह के लिए 01 कार्यालय सहायक01 रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं 01 कार्यालय भृत्य 01 वर्ष के संविदा आधार पर..

नियुक्ति हेतु अर्हता रखने वाले आवेदकों से आवेदन आमंत्रित..

दमोह : आपराधिक मामलों में विधिक सहायता प्रकरणों में अभियुक्तगण की पैरवी हेतु जिला मुख्यालय दमोह के लिए ए.डी.आर. सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दमोह में लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल योजना-2022 क्रियान्वित होकर लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। इस सिस्टम के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला मुख्यालय दमोह के लिए 01 कार्यालय सहायक, 01 रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं 01 कार्यालय भृत्य को 01 वर्ष की संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु अर्हता रखने वाले आवेदकों से आवेदन निर्धारित प्रारूप में आहूत किये गये हैं।

            जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट ने आमजन से कहा है संविदा आधार पर चयन हेतु इच्छुक अर्ह आवेदक/अभ्यर्थी 05 फरवरी 2025 सायं 05 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज सहित विहित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

            इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय दमोह में संपर्क किया जा सकता है। लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल स्कीम- 2022 म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की वेबसाईट www. mpslsa.gov.in पर भी अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com