….”अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों ने लिया आनंद”….
दमोह। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं शासकीय दुर्गावती कन्या शाला दमोह से कुल 120 विद्यार्थियों को लाकर कार्यक्रम की शुरुआत अनुभूति की कुछ विशेष एक्टिविटियों (संगीत खेल) एवं बच्चों के परिचय के साथ की गई । जिसके साथ बच्चों के लिए अनुभूति सामग्री कैप,अनुभूति किट, इत्यादि सामग्री वितरण की गई तत्पश्यात सभी बच्चो को नाश्ता कराया नास्ते के बाद सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों एवं वन स्टाफ के साथ वन भ्रमण पर लेकर गए जहां उन्हे अनुभूति मास्टर ट्रैनर्स एवं वन स्टाफ द्वारा जंगल भ्रमण के दौरान मिले हुए पशु-पक्षियों,पेड़-पौधों, सागौन जैसे महत्वपूर्ण पेड़ो आदि सभी की सामान्य जानकारियां दी गई विद्यार्थियों को नर्सरी की विभिन्न तकनीकों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी

गई सागौन की बीजों, रूटशूट ,रुट्रेनर एवं वर्मीकंपोस्ट, सिंचाई आदि की सभी जानकारियों से अवगत कराया गया उसके पश्चात वन भ्रमण के बाद पुनः शिविर स्थल पर सभी बच्चो को वापस लाया गया। जिसके पश्चात प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए बच्चो को अनुभूति कार्यक्रम की विशेष रोचक कार्यक्रम जैसे कपड़े से झोला निर्माण, हम हैं बदलाव थीम के अंतर्गत फीडबैक लिए गए एवं मैं भी बाघ थीम से भी अवगत कराया गया, संगीत प्रतियोगिता प्रसनोतरी प्रतियोगिता कराई गई प्रोग्राम में उपस्थित हमारे

वरिष्ठ अधिकारी :- वनमण्डल अधिकारी ईश्वर जरांडे , उपवनमण्डल अधिकारी तेंदूखेड़ा प्रतीक दुबे एवं उपवनमंडल अधिकारी दमोह मोहनदास मानिकपुरी ने आकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया एवं कार्यक्रम के दौरान हमारे बीच वरिष्ठ अतिथि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतिकृति सोमवंशी जी ने आकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों को संबोधित किया कार्यक्रम में हमारे अनुभूति मास्टर ट्रेनर्स :- बी. एल. रोहित सर तथा लाईकशहजाद उपवनक्षेत्रपाल रहे ।

उपस्थित अतिथि गण:-
विधायक प्रतिनिधि संतोष रोहित एवं मनीष तिवारी विधानसभा दमोह एवं सरपंच नीताबाई अहिरवार ग्राम पंचायत हथनी पिपरिया उपस्थित रहे।

शिक्षकगण:-1. जी. पी. पटेल सर
- निधि मेम आदि उपस्थित रहे ।
वन स्टाफ :-
अनुभूति कार्यक्रम प्रभारी प्रेमलाल अहिरवार उप.वन.क्षे.वनरक्षक मयंक विश्वकर्मा,वनरक्षक लक्ष्मीकांत मिश्रा,वनरक्षक परम सिंह धुर्वे,वनरक्षक ईश्वरकांत मिश्रा,वनरक्षक अमित तिवारी,वनरक्षकमूल सिंह गौंड,वनरक्षक वरुण कुमार चौबे,वनरक्षक अमान सिंह ठाकुर,वनरक्षक लच्छू अहिरवार,वनपाल नजमा खान,वनरक्षकमनीषा गौंड,वनरक्षक कु. रागिनी पाठक,वनरक्षक एवं समस्त वन स्टाफ
कार्यक्रम के अगले पलो में सभी बच्चो अधिकारियों अतिथि गणों एवं समस्त स्टाफ को भोजन कराया गया भोजन के पश्चात कार्यक्रम में कराई गई एक्टिविटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाले सभी विद्यार्थियों को वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुरुष्कार-सील्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरण कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया। जिसके साथ कार्यक्रम के अंतिम पलों में सभी वरिष्ट अधिकारीयों के द्वारा सभी बच्चो एवं शिक्षकों को अनुभूति कार्यक्रम की शपथ दिलाई गई एवं अंत में वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया जिसके साथ कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सभी बच्चो एवं शिक्षकों को पुनः स्कूल के लिए रवाना किया गया।
अनुभूति कार्यक्रम : वर्ष 2024-2025
शिविर स्थल :- बीट हथनी कक्ष क्रमांक RF -109
दिनांक:-20/01/2025 को
More Stories
फर्जी अंकसूचियों से नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई:
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न: उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में..
108 के स्टॉफ को नोटिस जारी..जिले में 09 स्कूलों में बस का ऑडिट किया गया..