नोहलेश्वर महोत्सव में आने वाले सभी अतिथियों के स्वागत के लिए हम सभी उत्साहित है – सत्येन्द्र सिंह लोधी.. 

Spread the love

नोहलेश्वर महोत्सव में आने वाले सभी अतिथियों के स्वागत के लिए हम सभी उत्साहित है – सत्येन्द्र सिंह लोधी.. 

नोहलेश्वर महोत्सव महोत्सव के द्वितीय चरण के ऑडिशन आज पी जी कॉलेज में होंगे.. 

दमोह – 18 फरवरी से 28 फरवरी तक नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा मेले का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्य एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सह लोधी के द्वारा दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम नोहटा में किया जा रहा है। नोहलेश्वर महोत्सव संयोजक सत्येंद्र सिंह लोधी ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं महोत्सव मंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचलों के हमारे प्यारे विद्यार्थियों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर किए जाते हैं उन्हें हम महोत्सव मंच पर स्थान दे सके साथ ही संपूर्ण नोहटा में महोत्सव की तैयारी को लेकर निरंतर सफाई अभियान जारी है नोहटा पुल पर प्रकाश हेतु लगे विद्युत पोलों का सुधार कार्य भी किया जा चुका है

महोत्सव प्रारंभ होने के पूर्व ही सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।नोहलेश्वर महोत्सव में आने वाले सभी अतिथियों के स्वागत के लिए हम सभी उत्साहित है। नोहलेश्वर महोत्सव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर 16 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दमोह के शासकीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज में द्वितीय चरण का ऑडिशन का आयोजन किया जायेगें जिसमें दमोह जिले के स्थानीय कलाकार जो भी महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं वह ऑडिशन में सम्मिलित हो सकते है।ऑडिशन में विभिन्न विधाएं जैसी एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन आदि के कलाकार ऑडिशन में शामिल हो सकते हैं। कलाकार ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भी आडिसन में भाग ले सकते हैं – https://docs.google.com/forms/d11gIhxdXAQvd1hziivRUsCHJlwM8VFPbjZpt7tRwk_JY/edit

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com