दमोह पुलिस की बड़ी सफलता: तीन अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
दमोह: पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में दमोह जिले में अवैध मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 14 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज और थाना प्रभारी दमोह देहात मनीष कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति कलेक्टर बंगला के पीछे जटाशंकर कॉलोनी में अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से हथियार बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
- मोहित पिता मूलचंद पटैल (उम्र 20 वर्ष)
- सत्यम पिता जगदीश पटैल (उम्र 20 वर्ष)
- हेमंत पिता नरेन्द्र पटैल (उम्र 29 वर्ष)
आरोपियों के कब्जे से 02 देशी पिस्टल 32 बोर की, 02 कारतूस 32 बोर के, 02 देशी कट्टे 315 बोर के, 02 देशी कट्टे 12 बोर के और एक 12 बोर का कारतूस बरामद किया गया है। बरामद किए गए हथियारों की कीमत लगभग 60 हजार रुपए है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 111(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें 15 फरवरी 2025 को माननीय न्यायालय दमोह में पेश किया जाएगा।
सराहनीय कार्य
इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने में निरीक्षक आनंद राज, निरीक्षक मनीष कुमार, सउिन राकेश पाठक, प्रजार0 195 सूर्यकांत पांडेय, प्रआर 86 महेश यादव, प्रआर0 528 देवेन्द्र रैकवार, प्रआर0 765 कामता, प्रआर0 144 संजय पाठक, आर0 228 नरेन्द्र पटैरया, आर0 228 नरेन्द्र पटैरया, आर0 06 आकाश पाठक, आर0 221 रुपनारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
दमोह में जल संरक्षण को मिला नया आयाम, राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने किया वाटरशेड कार्यक्रम का शुभारंभ..
नीमा के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ..
आम चोपरा गाँव में महिला ने किया फिनाइल का सेवन, डायल-112 की तत्परता से मिली समय पर मदद..