दमोह कलेक्टर कोचर ने जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिले में ब्लैक स्पॉट और ब्लाइंड स्पॉट की वजह से सड़क दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, और इन कमियों को दूर करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर कोचर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से इस संबंध में सुझाव प्राप्त हुए थे, और सभी ने इस पर चिंता व्यक्त की थी। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ब्लैक स्पॉट और ब्लाइंड स्पॉट का चिन्हांकन किया, और उस सूची के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

यातायात पुलिस विभाग की एजेंसियों ने चेतावनी के बोर्ड लगाना शुरू कर दिया है, और अतिक्रमण हटाना भी शुरू हो गया है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कि सभी ब्लैक स्पॉट और ब्लाइंड स्पॉट पर काम किया जा रहा है, और उनकी कमियों को दूर किया जा रहा है। ताकि आगे आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट और ब्लांइड स्पॉट में जो कमियां पाई गई थी, संबंधित अधिकारियों को आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश दिए गए थे। सबंधित एजेंसियों द्वारा उस पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया गया हैं। एन एच आई द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट विदारी घाटी, थाना जबेरा रोड़ पर सड़क मरम्मत का कार्य किया गया है। इसी तरह अन्य एजेंसियों द्वारा भी दिए गए निर्देश अनुसार कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया गया हैं।

यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तेंदूखेड़ा से रहली एवं तेजगढ़ मार्ग पर कार्यवाही एजेंसी द्वारा कार्यवाही की गई हैं।
मार्को ने आगे बताया दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पेड़ो पर रिफ्लेक्टर, लेफ्ट टर्न-राइट टर्न के बोर्ड, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के बोर्ड, गति सीमा के बोर्ड चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में चिन्हित ब्लैक स्पॉट बिदारी घाटी थाना जबेरा पर रोड एजेंसी NHI द्वारा सड़क मरम्मत कार्य किया गया।
More Stories
बिटिया के विवाह की चिंता भी सरकार माता-पिता को नहीं करने देती-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह..
दमोह में गायत्री परिवार ने गंगा सप्तमी पर चलाया स्वच्छता अभियान..
नलकूप खनन में दोहरा मापदंड अपना रहा प्रशासन..