छतरपुर कोतवाली के टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया..
शहर की पेप्टेक टाउन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले अरविंद कुजूर ने अपने आवास पर ही इस घटना को अंजाम दिया है।उनकी मौत की सही सही वजह अब तक सामने नही आई है।पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक की टीमें मौके पर पहुच गई हैं। मौके पर DIG, SP और ASP मौके पर जांच में जुटे, शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के पेप्टेक टाऊन की घटना, डॉग स्कॉट भी पहुंचा।
छतरपुर कोतवाली के टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया..

More Stories
अंबेडकर जयंती पर मानवता और सामाजिक समरसता का संदेश..
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..