गोहत्या की विचारधारा का जलाया पुतला,आरोपियों के घर चला बुलडोजर,मंत्री विधायकों को लिया आड़े हाथों..

Spread the love

गोहत्या: दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बावड़ी इलाके में एक गर्भवती गाय की हत्या की गई।

विरोध और हमला: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिस पर कसाइयों ने उन पर हमला कर दिया और गोलियां चलाईं

गिरफ्तारी और कार्रवाई: पुलिस ने मौके से तीन-चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गाय का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि गाय के पेट में चार से पांच महीने का बछड़ा भी था

विरोध प्रदर्शन और बंद: गोहत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। हिंदू जागरण मंच ने गोहत्या की विचारधारा का पुतला भी दहन किया

बुलडोजर कार्रवाई: हिंदूवादी संगठनों की मांग पर आरोपियों के अवैध घरों पर बुलडोजर चलाया गया

राजनीतिक प्रतिक्रिया: हिंदू संगठनों ने स्थानीय विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ भी नारेबाजी की

दमोह- दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बावड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह े एक गर्भवती गाय की हत्या करते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कसाईयों को रंगे हाथों पकड़ा। जिस पर कसाईयों ने कार्यकर्ताओं पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुए गोलियों से भी फायर किए हैं। जिससे हिंदू संगठन कार्यकर्ता बाल-बाल बचे। इस हत्या के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखकर यह जता दिया कि दमोह में किसी भी कीमत में गोवध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिंदू संगठन के सदस्य अनुराग यादव और अन्य युवाओं के साथ सीताबाड़ी पहुंचे। जहां आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी गाय को काट चुके थे। पुलिस ने मौके से तीन-चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वेटरनरी डॉक्टर आरके असाटी ने पोस्टमॉर्टम में पाया कि गाय के शरीर के सभी अंग अलग-अलग कर दिए गए थे। गाय के पेट में चार से पांच माह का बछड़ा था, जो कुछ समय तक जीवित रहा। लेकिन बाद में उसकी भी मृत्यु हो गई।

गोहत्या की विचारधारा का जलाया पुतला
हिंदू जागरण मंच के नेता नित्या प्यासी ने कहा, ये उस विचारधारा का पुतला दहन है, जो लगातार गोहत्या कर रही है। ये एकतरफ भाईचारे की बात करते हैं और दूसरी तरफ हमारी आराध्य गोमाता की हत्या कर रहे हैं। पहले भी हमने दो जनवरी 2024 को इन लोगों के ठिकानों को तोडऩे की मांग की थी, लेकिन कुछ लोग हैं, जो शहर का माहौल खराब करने के लिए लगातार गोवंश की हत्या कर रहे हैं। आज दमोह बंद है, व्यापारी महासंघ ने इसका समर्थन किया है।

आरोपियों के घर चला बुलडोजर
हिंदूवादी संगठन के लोगों की मांग पर आरोपियों के शासकीय जमीन पर बने घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया। इसके अलावा जगह-जगह रखे टपरों को भी हटाया गया। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा-307, गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। स्पॉट पर ही कुछ लोगों को पकड़ लिया था। बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। हिंदू संगठनों की मांगों को लेकर उसका निराकरण प्रशासन स्तर पर किया जाएगा। मौके पर मौजूद तहसीलदार मोहित जैन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा।

मंत्री विधायकों को लिया आड़े हाथों

गौकशी को लेकर हिंदू संगठनों भाजपा कार्यकर्ताओं और गौ सेवकों ने सडक़ों पर उतरकर नारेबाजी करते नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित स्थानीय विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ भी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि जिले में बूचडख़ाना और हड्डी गोदामों का खुला होना कहीं न कहीं स्थानीय विधायकों मंत्रियों की नाकामी को दर्शाता है। अगर प्रदेश में मोहन सरकार की जगह योगी सरकार होती तो गौहत्या करने की कोई सोचता भी नहीं, सभी को योगी के डंडे का डर रहता।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com