विकसित भारत युवा संसद के लिए आवेदन 9 मार्च तक..
युवाओं को मिलेगा राज्य विधानसभा और देश की संसद में बोलने का अवसर..
दमोह :
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के 18 से 25 वर्ष आयु के युवा माय भारत पोर्टल के माध्यम से 9 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।
सागर जिले के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मो. अशफाक सिद्दीकी ने बताया यह कार्यक्रम जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा। जिला स्तर पर प्रतिभागिता हेतु प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा जिसका विषय है, आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है। इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 सर्वश्रेष्ठ वीडियो का चयन किया जाएगा एवं प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार रखने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
सागर जिले में नोडल महाविद्यालय इनफिनिटी मेनेजमेंट एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज, सागर को चुना गया है, जहां पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। 10 विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जाएगा जो कि राष्ट्रीय संसद नई दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत कर सकेंगे।
इनफिनिटी मेनेजमेंट एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज, सागर की प्राचार्य डॉ. नवदीप कौर सलूजा ने बताया कि इन सभी स्तरों पर चयन प्रक्रिया में जज के रूप में शिक्षाविद, पत्रकार जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं समाज के अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा।
महाविद्यालय स्तर पर उक्त कार्यक्रम हेतु आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है। भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र संयोजन में कार्य करेंगे। नोडल जिला सागर की जिला स्तरीय युवा संसद में संबंधित जिले सागर एवं दमोह से भी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु चयन किया जाएगा जिसमें समस्त शासकीय, निजी महाविद्यालय, युवा संगठन एवं अन्य सभी 18 से 25 वर्ष के युवा सम्मिलित हो सकेंगे।
More Stories
संगम रोजगार मेला, 2266 पदों पर होगी भर्ती..
पथरिया का यह 07 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन..
स्वच्छता ही सेवा का 46 वां सप्ताह..