भगवती मानव कल्याण संगठन मुख्य सचिव आशीष शुक्ला जी का आज आगमन.. 

Spread the love

भगवती मानव कल्याण संगठन मुख्य सचिव आशीष शुक्ला जी का आज आगमन 

पटेरा एवं सिमरी जालम में जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ में होंगे शामिल 

 दमोह // भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में एवं माताआदि शक्ति जगत जननी जगदंबा की कृपा श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की दिशा निर्देशन में जबेरा के ग्राम सिमरी जालम एवं पटेरा नगर में जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के समापन पर भगवती मानव कल्याण संगठन के मुख्य सचिव सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला जी एवं राजू भैया जी की गरिमामय उपस्थित रहेगी कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचने की आशंका जताई जा रही है वही कार्यक्रम में सैकड़ों लोग नशामुक्ति का संकल्प भी लेंगे केंद्रीय मुख्यसचिव दमोह के दो दिवसीय दौरे पर होंगे जिसमें जबेरा जनपद की सिमरी जालम सिंह मैं सोमवार 24 मार्च से चल रहे दुर्गा चालीसा पाठ की समापन मंगलवार 25 मार्च को 4 बजे चालीसा पाठ का समापन होगा वहीं पटेरा नगर में मंगलवार  25 मार्च से प्रारंभ होकर बुधवार 26 मार्च को सुबह 11:00 बजे दुर्गा चालीसा पाठ का समापन होगा समापन में हजारों लोगों को केंद्रीय मुख्य सचिव संबोधित करेंगे

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com