शहीद दिवस पर युवाओं ने की भारत माता की आरती..

Spread the love

शहीद दिवस पर युवाओं ने की भारत माता की आरती

दमोह – देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं के युवाओं द्वारा स्थानीय घंटाघर पर भारत माता की आरती का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अभिषेक सोनी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेकों देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर किए है, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने युवा अवस्था में ही मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। स्वतंत्रता संग्राम में एक एक नवीन ऊर्जा दी। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

 आयोजन में अभिषेक सोनी, विक्रम साहू, बंधन रजक, तरुण कोरी, अखिलेश सिंह ठाकुर श्रवण पाठक, राम मिश्रा, अमित सैनी, देवल कोरी, शुभम नामदेव, सत्यम रजक,  विधान पारासर, सत्यम सिकरवार, रिंकू गोस्वामी, अनुराग यादव सहित विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत रक्षा मंच, जागरूक युवा संघ, हिंदू जागरण मंच के सदस्य उपस्थित रहें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com