शहीद दिवस पर युवाओं ने की भारत माता की आरती
दमोह – देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं के युवाओं द्वारा स्थानीय घंटाघर पर भारत माता की आरती का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अभिषेक सोनी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेकों देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर किए है, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने युवा अवस्था में ही मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। स्वतंत्रता संग्राम में एक एक नवीन ऊर्जा दी। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आयोजन में अभिषेक सोनी, विक्रम साहू, बंधन रजक, तरुण कोरी, अखिलेश सिंह ठाकुर श्रवण पाठक, राम मिश्रा, अमित सैनी, देवल कोरी, शुभम नामदेव, सत्यम रजक, विधान पारासर, सत्यम सिकरवार, रिंकू गोस्वामी, अनुराग यादव सहित विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत रक्षा मंच, जागरूक युवा संघ, हिंदू जागरण मंच के सदस्य उपस्थित रहें।
More Stories
कोरिडोर बनने से बुंदेलखंड का नाम बॉदकपुर के नाम से जाना जाएगा-सांसद राहुल सिंह लोधी..
चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक का माल बरामद..
दमोह के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रदेश को किया गौरवान्वित: कलेक्टर कोचर ने किया सम्मानित..