दामाद ने जहर देकर ससुर का कर दिया मर्डर..
पत्नी के जेवर छुड़ाए और घर से निकाल दिया..
दमोह- कलयुगी दामाद ने अपने ससुर को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना हटा थानांतर्गत बिजौरी पाठक की है, जहां पर दमोह से जाकर तीन लोगों ने एक वृद्ध के साथ मारपीट की और जबरन जहर पिलाकर भाग गए। वृद्ध को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हिरदेपुर रोड निवासी नारायण लोधी से बिजौरी पाठक की दुर्गा लोधी का विवाह हुआ था। यह विवाह इमरती लोधी ने कराया था। विवाह के बाद से ही दुर्गा को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। मंगलवार की रात को दुर्गा के साथ मारपीट की गई उसके जेवर छुड़ा लिए मारपीट कर भगा दिया। दुर्गा छतरपुर चली गई। इधर नारायण लोधी, बहादुर व इमरती बिजौरी पाठक पहुंचे। जहां पर दुर्गा के पिता खेत सींग मौजूद थे। तीनों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और उन्होंने जहर से भरी बोतल पूरी मुंह में उड़ेल दी। जहर पिलाने के बाद तीनों फरार हो गए।
सास का मोबाइल लेकर फरार
इस घटना के दौरान सास नीता लोधी का मोबाइल एक बच्चा लिए था, जिसने इस घटना का विडियो बना लिया था। नारायण ने यह देख लिया, उसने बच्चे के साथ मारपीट की और घटना का साक्ष्य मोबाइल छुड़ाकर ले गया। जिससे घटना के सबूतों से छेड़छाड़ की जा सके।
हत्या के बाद दो बार धमकाया
मृतक के छोटे भाई संतोष सिंह लोधी ने बताया कि उसके बड़े भाई की हत्या करने के बाद नारायण का रात 2 बजे व सुबह 5 बजे कॉल कर धमकाया कि पुलिस को कुछ नहीं बताना यदि पुलिस को जानकारी दी तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। संतोष का कहना है कि आरोपी पक्ष गुंडा और पैसे वाला है, वह पुलिस को खरीदकर पूरे परिवार को बर्बाद करने की खुली चुनौती दे रहा है।
्र
पुलिस ने मर्ग कायम किया
हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया है, बयानों के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। मोबाइल छीनना, जेवर छीनना व जहर पिलाने की घटना के संदर्भ में साक्ष्य जुटाए जाएंगे। अपराधी को किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा। बयानों के आधार पर आगे की विवेचना होगी।
More Stories
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..
हमें जो भी मिला है बाबा साहब अंबेडकर से मिला है- बसपा..