भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला जी का दमोह जिले के पटेरा नगर मे हुआ भव्य स्वागत..

Spread the love

भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला जी का दमोह जिले के पटेरा नगर मे हुआ भव्य स्वागत

दमोह/पटेरा

दमोह जिले के पटेरा नगर में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य समापन हुआ जिसमें मां गुरुवर के जयकारों के साथ गूजा पूरा पटेरा नगर इसी कड़ी में मां गुरुवर की दिव्याता की आरती हुई आरती में सैकड़ो मां के भक्तों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प कार्यक्रम में पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रमुख सचिव आशीष शुक्ला जी ने श्री दुर्गा चालीसा पाठ मे हजारों की संख्या में मां भक्तों की उपस्थिति मे चिंतन दिये कहा कि हमें अनीति अधर्म भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करने की आवश्यकता है आज दमोह जिले में संगठन के नशा मुक्ति के प्रयासों का ही प्रभाव है की हजारों लोग नशा मुक्त हो चुके है दमोह जिले से नशा मुक्ति की वह चिंगारी उठ रही है जो आने वाले समय में पूरे मध्य प्रदेश को नशा मुक्त करेगी और भी मां गुरुवर की विचारधारा से अवगत कराया वहीं पर समापन की बेला में दुरदरार से आए हुए समस्त मां के भक्तों का एवं अधिकारियों का राजनेताओं का पंडित श्री उपेंद्र व्यास जी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उपेन्द्र प्यासी, मोहन पटेल , प्रद्युम्न मिश्रा, सुनील दुबे, लकी दुबे रहे। कार्यक्रम के समापन में जिले एवं नगर के वरिष्ठ गणमान्य लोगों की भी सादर उपस्थिति रही। जिसमें जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल जी, पथरिया विधान सभा पशुपालन मंत्री लखन पटेल जी के सुपुत्र जी , पटेरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि दुलीचन्द अहिरवार जी, नगर परिषद उपाध्यक्ष छुट्टू ताम्रकार जी , नगर परिषद सीएमओ सुंदरलाल सोनी पटेरा नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि डुम्मान चौरसिया जी,समाज सेवी मुन्ना लाल अवधिया जी, कमलेश नामदेव जी, नितेश चौरसिया जी, नितेश शुक्ला जी,
पूर्व पटेरा जनपद अध्यक्ष बद्री पटेल जी, पटेरा जनपद अध्यक्ष राजेश लंबरदार जी, समाज सेवी लक्ष्मीकांत पटेल जी, मुकेश गुजरे जी एवं कुम्हारी क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी रामसागर तिवारी जी , राकेश पांडे जी,सरपंच प्रतिनिधि पवन राय जी संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं की गरिमा- मयी उपस्थिति के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ। और वहीं पर श्री दुर्गा चालीसा पाठ के आयोजन पंडित उपेंद्र प्यासी जी पत्रकार ,मोहन पटेल जी पत्रकार, प्रदुम मिश्रा पत्रकार , सुनील दुबे पत्रकार, लकी दुबे पत्रकार, इनके द्वारा मंच से घोषणा भी की गई कि जिनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति बहुत ही गड़बड़ है और वह उनको पढ़ना चाहते हैं या किसी रोजगार मेले की ट्रेनिंग में जाना है एवं अन्य कार्य के लिए उनके लिए हम लोग सहायता राशि देंगे ताकि वह है अच्छे से पढ़ लिख सके और कुछ रोजगार में लगकर आगे बढ़े इसी कड़ी में मां गुरुवर की जयकारों के साथ प्रसाद शक्ति जल का वितरण हुआ और महाप्रसाद का भी वितरण किया गया वहीं से सिद्धाश्रम धाम रतन आशीष शुक्ला जी का दैनिक भास्कर कार्यालय पटेरा में शुभ आगमन हुआ वहीं पर पत्रकारों से कुछ विशेष चर्चा की इसी कड़ी में चलते पटेरा रुक्मणी मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की और वहीं से फिर आगे बढ़े तो ग्राम रमगढ़ा मोहन पटेल पत्रकार के निवास पर सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला जी का भव्य स्वागत हुआ और वहीं पर ग्राम के लोगों ने सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला जी से विशेष चर्चा कर मुलाकात की और वहीं पर सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला जी का पंडित उपेंद्र प्यासी जी पत्रकार मोहन पटेल जी पत्रकार प्रदुम मिश्रा पत्रकार सुनील दुबे पत्रकार लकी दुबे पत्रकार हिमांशु सिंह राजपूत पत्रकार सौरभ चौहान पत्रकार जगदीश यादव पत्रकार ने नारियल कंबल देकर साप्रेम भेंट की वहीं से फिर सिद्धाश्रम इआशीष शुक्ला जी का प्रस्थान सिद्धाश्रम धाम के लिए हुआ कार्यक्रम का मंच संचालन बाबूलाल विश्वकर्मा भारती शक्ति चेतना पार्टी मध्य प्रदेश प्रवक्ता ने किया एव क्रम संचालन संजय पटेल संभागीय सचिव ने किया

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com