दमोह का अंडा विक्रेता दिल्ली में 50 करोड़ की फर्जी कंपनी का शिकार, 6 करोड़ का जीएसटी बकाया..

Spread the love

दमोह का अंडा विक्रेता दिल्ली में 50 करोड़ की फर्जी कंपनी का शिकार, 6 करोड़ का जीएसटी बकाया
पथरिया (दमोह): दमोह जिले के पथरिया नगर में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां अंडे का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले प्रिंस सुमन के नाम पर दिल्ली में एक फर्जी कंपनी संचालित की गई, जिसने करोड़ों का कारोबार किया और अब करोड़ों का जीएसटी बकाया छोड़ दिया है।
आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार, वर्ष 2022 में दिल्ली के स्टेट जॉन 3, वार्ड 33 में “प्रिंस इंटरप्राइजेज” नामक एक फर्म पंजीकृत हुई। इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-24 के दौरान लगभग 50 करोड़ रुपये का आश्चर्यजनक कारोबार किया, लेकिन इस पर 6 करोड़ रुपये का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बकाया है।
पथरिया में अंडे बेचकर मुश्किल से गुजर-बसर करने वाले प्रिंस सुमन इस पूरे मामले से अनजान हैं। नोटिस मिलने पर प्रिंस ने बताया कि वह कभी दिल्ली गया ही नहीं। उसने यह भी कहा कि वर्ष 2023 में वह इंदौर में मजदूरी कर रहा था और उसने किसी को भी अपने निजी दस्तावेज नहीं दिए थे।
आयकर विभाग ने प्रिंस से बैंक स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय दस्तावेज मांगे हैं, जिससे प्रिंस और उसका परिवार गहरे सदमे और डर में हैं। प्रिंस के पिता श्रीधर सुमन, जो पथरिया में एक छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं, ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है।
इस मामले में प्रिंस के अधिवक्ता अभिलाष खरे ने जानकारी दी है कि मामले की गहन जांच के लिए पुलिस और आयकर विभाग दोनों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। अब स्थानीय प्रशासन पर इस बड़े फर्जीवाड़े का जल्द से जल्द खुलासा कर प्रिंस सुमन और उनके परिवार को राहत पहुंचाने का दबाव बढ़ गया है। यह घटना साइबर अपराध और पहचान की चोरी के बढ़ते खतरों को उजागर करती है, जिसने एक साधारण व्यक्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com