विश्व हिंदू परिषद की दमोह जिला बैठक पवित्र बंधन मैरिज गार्डन में संपन्न हुई..

Spread the love

विश्व हिंदू परिषद की दमोह जिला बैठक पवित्र बंधन मैरिज गार्डन में संपन्न हुई । 

 विश्व हिंदू परिषद की बैठक में जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा द्वारा बैठक पद्धति से प्रारंभ हुई प्रांत योजनानुसार बताए गए आगामी होने वाले कार्यक्रम जैसे हिंदू नववर्ष ,रामनवमी,सीतानवमी, हनुमान जन्मोत्सव,और स्थाई सेवा केंद्र खोलना एक मिलन केंद्र सभी प्रखंड में चालू करना है ऐसी सभी से अपेक्षा है बताया गया ।

  बैठक में मंच पर उपस्थित रहे विभाग मंत्री नरेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष अजय खत्री,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गिरजा त्रिपाठी,प्रांत छात्रा सह प्रमुख प्रीति वर्मन, प्रांत सेवा टोली सदस्य सानू हजारी जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा की उपस्थित रही ।

जिला अध्यक्ष द्वारा हिंदू नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी और संगठन द्वारा हिंदू नववर्ष पर तिलक बंधन का कार्यक्रम किया जाएगा ।

विभाग मंत्री ने संगठन विस्तार हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया और परिषद वर्ग, बजरंगदल वर्ग, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी वर्गो की जानकारी दी ।

जिला संयोजक गोलू चौबे ने बताया सेवा सुरक्षा संस्कार इन सभी को ध्यान में रखते हुए हम सभी को कार्य करना है बैठक के बाद संगठन विस्तार हेतु कुछ नवीन दायित्व की घोषणा जिला मंत्री द्वारा की गई जिसमें दुर्गावाहिनी में जिला संयोजिका बहिन मोनिका पटेल, सह रिया पूरानिया, नगर संयोजिका भारती पटेल, सह.अंशु यादव, को बनाया गया बजरंगदल जिला टोली में गौ रक्षा प्रमुख श्रवण पाठक, सुरक्षा प्रमुख दीपक पटेल, सह आदित्य सेंगर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख नितिन रैकवार,अभिषेक जैन विद्यालय प्रमुख अभय रजक,  दमोह नगर में नगर सह संयोजक लकी चौरसिया ,रोहित राय, गौ रक्षा प्रमुख रोहित शिवहरे,आशुतोष असाटी, बल उपासना प्रमुख निखिल ठाकुर, राज रैकवार नगर उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, मिलन प्रमुख बाबू शर्मा, सह दीपक सेन को बनाया गया।

बैठक में जबेरा प्रखंड में कुछ नवीन दायित्व की घोषणा हुई जिसमें प्रखंड संयोजक पंकज सिंघाई, सह ऋतिक नामदेव, गौ रक्षा प्रमुख राजू रजक, खंड संयोजक मोहित राजपूत, नोहटा खंड संयोजक मनोज रैकवार को बनाया गया बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधुओं की अधिक संख्या में सराहनीय उपस्थिति रही ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com