भाजपा सरकार भ्रष्ट्राचारियों को दे रही संरक्षण-ज्योति पटेल
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्र्रेस कार्यालय में आयोजित पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा में लोकायुक्त और भाजपा सरकार की नाकामी और लैंड पुलिंग एक्त लाकर किसानों की जमीनो को छीनने की सजिश को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी ज्योति पटेल द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारो को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त द्वारा चालान न पेश करना लोकायुक्त आयुक्त जगदीश प्रसाद का ट्रांसफर करना और उक्त मामले को दबाने की सजिश रचना न्यायपूर्ण नहीं है। उनकी मांग है कि सौरभ शर्मा एवं अन्य दोषियों की हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में है। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि एक तरफ मोहन सरकार किसानो की हितैषी करती है दूसरी तरफ लैंड पुलिस एक्ट लाकर किसानो की जमीने छीनने की सजिश कर रही है। संजय चौरसिया वार्ता प्रभारी आशुतोष शर्मा, रजनी ठाकुर, सुषमा विक्रम ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शमीम कुरैशी, पप्पू कसोटया, कमला निषाद, अरूण मिश्रा, अजय जाटव, रियाज खान संध्या लोधी ने भी कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री विधायक सांसद भ्रष्टाचार में तो लिप्त है ही साथ ही जनता के साथ छलाबा किया जा रहा है शासन की जितनी भी योजनायें है सामाजिक सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग वृद्वावस्था लाड़ली बहना खाद्यान्न पर्चा सारी योजनाओं के पोर्टल विगत 6 माह से बंद कर के रखे गये है आम जनता कार्यालयों के चक्कर मार मार कर परेशान है। इस अवसर पर पार्षद अमर सिंह, रफीक खान, शैलेन्द्र ठाकुर, मुकेश रोहिताश, गीता लोधी, एके चिश्ती, मानक अहिरवार, गजराज सींग सहित अनेको कांग्रेसजनों और जिले के समस्त पत्रकारो की उपस्थिति रहीं।
भाजपा सरकार भ्रष्ट्राचारियों को दे रही संरक्षण-ज्योति पटेल..

More Stories
दमोह के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रदेश को किया गौरवान्वित: कलेक्टर कोचर ने किया सम्मानित..
मॉकड्रिल से किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं..शिक्षा का अधिकार अधिनियम: गैर अनुदानित स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू..
धर्म और देश के अद्युद्धत संगम में दमोह में हुआ गौग्राह अर्पण..