उपयंत्री को सहायक यंत्री के साथ सीईओ का प्रभार
तीन पद के दायित्व एक ही अधिकारी के हवाले
दमोह- पथरिया जनपद पंचायत का संचालन इस समय उपयंत्री को सहायक यंत्री व सीईओ का प्रभार देकर कराया जा रहा है। जिससे यहां पर सरपंचों, सचिवों व रोजगार सहायकों से सेटिंग होने के कारण बगैर कार्य कराए भी भुगतान कराए जाने के अनेक उदाहरण व अनेक शिकायतें जांच के ठंडे बस्ते में पड़ी हुई हैं।
आप सभी को विदित है कि पथरिया विधानसभा से विधायक लखन पटेल वर्तमान में प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री हैं। उनकी विधानसभा में शासकीय अधिकारियों की मनमानी का एक उदाहरण उनके विभाग पशु चिकित्सा से सामने आ चुका है। अब दूसरा मामला जनपद पंचायत पथरिया से सामने आ रहा है। जहां पर एक उपयंत्री को पहले सहायक यंत्री का प्रभार दिया गया और अब उन्हें सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है।
दरअसल पथरिया जनपद पंचायत में रामभरत कटारे 2016 में उपयंत्री के पद पर पदस्थ हुए थे। जिन्हें 2025 में पथरिया जनपद पंचायत में ही सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
उपयंत्री कालीचरण के काले कारनामे
पथरिया जनपद पंचायत में पदस्थ उप यंत्री कालीचरण वर्मा की मनमानी चरम पर है। वह पथरिया जनपद पंचायत में लगभग 2009 से जमे हुए हैं, इनके क्षेत्रीय राजनेताओं व सरपंच व सचिवों से अच्छे संबंध होने के कारण यह खुलेआम 40 से 60 प्रतिशत का कमीशन सेट करते हुए बगैर कार्य कराए बिलों के भुगतान कराए जाने में माहिर माने जाते हैं।
लक्जरी कार में करते हैं मूल्याकंन
उपयंत्री कालीचरण वर्मा किसी भी कार्य का निरीक्षण नहीं करते हैं। वह लक्जरी कार में बैठकर मूल्याकंन करते हैं। इसका उदाहरण देवरान ग्राम पंचायत में देखा गया। जहां पर नाली निर्माण कार्य में कुल लागत से अतिरिक्त का भुगतान किया गया। जहां नाली निर्माण कार्य हेमराज के घर से गिल्लू के घर की ओर जिसकी कुल लागत 5 लाख 98 हजार थी, लेकिन उप यंत्री की उदासीनता की चलते लगभग 11 हजार रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत देवरान में लेबर पेमेंट कर सरपंच पति बलवंत सिंह के नाम पर भी भुगतान किया गया है।
सीईओ मानते हैं प्रभार सही
जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपागरे का कहना है कि उपयंत्री को सहायक यंत्री व सीईओ का प्रभार दिया जा सकता है। अब जहां सीईओ ही इसे सही मान रहे हैं तो पथरिया तहसील में प्रभारियों के भरोसे अनेक कार्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें मनमाने व बगैर अनुमत्य कार्य कराए जाने के साथ ही जहां एक ईंट भी नहीं लगी है, वहां का लाखों का भुगतान करा दिया है।
More Stories
विहिप बजरंग दल ने दोपहर फूंका आतंकवाद का पुतला..
जिला जेल दमोह में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित..
दमोह में शाखा संगम: ‘पंच परिवर्तन से होगा समाज परिवर्तन’ का उद्घोष..