कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग जी के मुखारविंद से तीसरे दिन घ्रुब,प्रहलाद,सती चरित्र का विस्तार से वर्णन

Spread the love

*दमोह* . महिला मंडल सुरेखा कालोनी दमोह में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा सुनाते हुए किशोरी वैष्णवी गर्ग जी ने बताया कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे है वहां आपका, अपने इष्ट या अपने गुरु का अपमान हो. यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर जाना नहीं चाहिए. चाहे वह स्थान अपने जन्म दाता पिता का ही घर क्यों हो. कथा के दौरान सती चरित्र के प्रसंग को सुनाते हुए भगवान शिव की बात को नहीं मानने पर सती के पिता के घर जाने से अपमानित होने के कारण स्वयं को अग्नि में स्वाह होना पड़ा.कथा में उत्तानपाद के वंश में ध्रुव चरित्र की कथा को सुनाते हुए समझाया कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया. परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है। भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्न करने की कथा को सुनाते हुए बताया कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है. भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि बचपन कच्चे मिट्टी की तरह होता है उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है. कथा के दौरान उन्होंने बताया कि पाप के बाद कोई व्यक्ति नरकगामी हो, इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है.अजामिल उपाख्यान के माध्यम से इस बात को विस्तार से समझाया गया साथ ही प्रह्लाद चरित्र के बारे में विस्तार से सुनाया और बताया कि भगवान नृसिंह रुप में लोहे के खंभे को फाड़कर प्रगट होना बताता है कि प्रह्लाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी है और उस विश्वास को पूर्ण करने के लिए भगवान उसी में से प्रकट हुए एवं हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की. कथावाचक किशोरी वैष्णवी गर्ग द्वारा  महाभारत रामायण से जुड़े विभिन्न प्रसंग सुनाए. साथ ही उन्होंने कहा कि परम सत्ता में विश्वास रखते हुए हमेशा सद्कर्म करते रहना चाहिए. *आज गुरुबार को भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।*एवं एकादशी तुलसा शालिगराम विवाह होगा।
*कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग जी* द्वारा भागवत पुराण पर दिए जा रहे प्रवचनों को सुनने के प्रति जनता में अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. भागवत कथा के तीसरे दिन ध्रुव चरित अजामिल एवं प्रहलाद चरित्र के विस्तार पूर्वक वर्णन किया साथ उस समय वह जीव बाहर निकलने के लिये ईश्वर से अनेक प्रकार के वादे करता है। मगर जन्म लेने के पश्चात सांसारिक मोह माया में फंस कर वह भगवान से किए गए वादों को भूल जाता है. जिसके परिणामस्वरूप उसे चौरासी लाख योनी भोगनी पड़ती है। भगवान ध्रुव के सत्कर्मों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ध्रुव की साधना,उनके सत्कर्म तथा ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा के परिणाम स्वरूप ही उन्हें वैकुंठ लोक प्राप्त   हुआ.आयोजक महिला मंडल सुरेखा कालोनी ने सभी धर्म प्रेमी जन से कथा श्रवण की अपील की है। लाइव प्रसारण लकी डीसीएन 128 चैनल पर आप देख सकते हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com