हिन्दु जागण मंच ने गौ हत्या करने वाले कसाइयों एवं गौ सेवकों से मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

Spread the love


दमोह। 
हिन्दु जागरण मंच द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत कुछ महीनों से दमोह में लागतार बड़े पैमाने पर गौ हत्या की जा रही है, जिसकी कई रिपोर्ट और खबरे अखवारों में भी प्रकाशित होती आ रही हैं, दिन मंगलवार दिनांक 04/12/2023 रात करीब 2ः30 पर कासिम, परवेज और आकाश कसाई गौ वंश चोरी कर ले रहे थे, तभी इन कसाइयों को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता लकी चौरिसया और आकाश चौरिसया ने रोका तो इन कसाइयों ने उक्त गौ सेवकों को मारना शुरू कर दिया, ये कसाई धारदार हथियारों से लैस थे, गौ सेवकों ने भागकर अपनी जान बचाई उक्त घटना का वीडियो भी उपलब्ध हैं, अब कासिम कसाई जो कि कई मामलों में फरार चल रहा है, अपने साथियों आकाश कसाई, गिंडे कसाई, परवेज कसाई, समीर और फहीम मोबाइल द्वारा से इन गौ सेवकों को जान से मारने की धमकी दे रहा है, उक्त सारे लोग गंभीर अपराधों में लिप्त हैं और वर्तमान में बड़े पैमाने पर गौ हत्या कर रहे हैं, ये शहर के कई इलाकों से गौ वंश चोरी कर हत्या कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कासिम कसाई और इसके इन्हीं साथियों द्वारा रात में करीब 3 से 4 बजे के बीच कसाई मंडी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक पर तलवार से हमला करने का प्रयास किया गया था, उक्त स्थान से पुलिस कर्मी ने मौके से पीछे हटकर अपनी जान बचाई, कासिम ने तलवार से हमला किया जो प्रधान आरक्षक की मोटरसाइकिल में लगी उक्त मामले की पुलिस प्रशासन द्वारा थ्प्त् भी की गई थी, मंडी हमेशा से ही अपराध और अपराधियों का गढ़ रहा है, पिछले वर्ष ही इसी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे, एक पुलिस सुरक्षा कर्मी की हत्या कर दी गई थी, जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो रहे हैं, ये कोई बड़ी घटना को अंजाम से सकते हैं। गंभीर अपराधों में लिप्त और फरार अपराधी कासिम पठान शहर में खुलेआम घूम रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि उसे कानून का कोई डर नही है, उक्त अपराधी के कई वीडियो जिसमे वह कट्टा, हथगोला और तलवारों को लिए है वायरल भी हुए हैं, जिस तरह से उक्त सारे अपराधी धमकी और मारपीट कर रहे हैं ये घटनाक्रम साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा कर सकते हैं, अतः आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध है कि उक्त अपराधियों पर तुरंत कठोर कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश जारी करे, जिससे शहर के आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सके, और अपराधियों का राज न होकर, पुलिस का राज न्याय के लिए रहें आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com