अब 1 जनवरी 2024 से सभी बैंक प्रात: 11 से शाम 05 बजे तक
नए समय के अनुसार खुलेंगे
डीएलसीसी की बैठक मेंदिए गये अहृम दिशा-निर्देश
दमोह : 07 दिसंबर 2023
कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में डीएलसीसी (DLCC) एवं दमोह ब्लॉक की बीएलबीसी (BLBC) का बैठक जनशिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष मेंआयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी बैंकर्स को जल्द से जल्द सरकारी योजनाओं के टारगेट दिए गये समयानुसार पूरा करने निर्देशित किया साथ ही बैंक में NPA को कम करने के लिए विभाग प्रमुख बैंकों की सहायता करने कहा गया ताकि सभी बैंकर्स शासकीय योजनाओं के प्रकरणों को जल्द से जल्द पूरा कर सकें। बैठक में आरबीआई से दीपक शर्मा एवं नाबार्ड से विकास जैन विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में सभी बैंकर्स के प्रस्ताव पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी बैंकों का समय बदलकर प्रात: 11 से शाम 05 बजे तक करने सहमति दी। अब 1 जनवरी 2024 से सभी बैंक नए समय के अनुसार खुलेंगे। बैठक के अंत में कलेक्टर द्वारा चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में अच्छा काम करने के लिए सभी बैंकर्स को बधाई दी।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर नरेंद्र सोनी, स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय सुमित ठाकुर, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वर्मा एवं दमोह ब्लॉक के सभी शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..