धनगोर गूंजी जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ में शामिल हुई केंद्रीय अध्यक्ष बहन पूजा शुक्ला जी
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धेश्वर धाम के संयुक्त तत्वाधान में नए वर्ष पर देश-विदेश में हजारों जगह दुर्गा चालीसा पाठ के आयोजन किए गए बीवी वही जिसमें दमोह मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर धनगौर गंजी में जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ का भाव आयोजन किया गया यह आयोजन सोमवार 1ः00 बजे से मंगलवार 1ः00 तक 24 घंटे चला रहा जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्र वासियों एवं जिला वासियों की उपस्थिति रहीं। वही समापन पर भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन पूजा शुक्ला जी एवं सिद्धाश्रम चेतना आलूनी दीदी जी की गरिमामय उपस्थिति रही

केंद्रीय अध्यक्ष का जिले में प्रवेश करते ही जगह-जगह स्वागत किया क्या हजारों लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष पूजा शुक्ला जी ने कहा कि आपने देखा होगा नए वर्ष पर जगह-जगह लोग शराब पीकर झूठ थे नजर आते हैं लेकिन नया वर्ष में तो हमें संकल्प लेना चाहिए कि आज से हम नशे में से मुक्त चरित्रवान जीवन जिएंगे केंद्रीय अध्यक्ष बहन ने कहा की एक तरफ तो समाज नशे में धुत होकर नया वर्ष मानता है

लेकिन हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं ने देश-विदेश में कई हजार जगह मां के गुणगान से शुरुआत की हो तो ठीक है संगठन के कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब पड़कर नया वर्ष मनाया बहन पूजा शुक्ला जी ने आगे कहा कि मोबाइल से हमें दूर रहना चाहिए युवा मोबाइल का उपयोग करके अपने आप को पतन की ओर ले जा रहे हैं कई घंटे तक आप मोबाइल चलाते रहते हो मोबाइल आपके दिमाग को आधा कमजोर कर देता है मोबाइल का काम से कम उपयोग करें अगर आपको देखना ही है तो अच्छी-अच्छी चीज देखें जिसे आप मोबाइल चलाओगे उतना दिमाग काम काम करना शुरू कर देता है। वहीं श्री दुर्गा चालीसा में पहुंचे सभी का बहन वीसी जी ने पंच ज्योति सिंहासन धाम में आवाहन किया और 10 एवं 11 फरवरी बिलासपुर में होने वाली शक्ति चेतना जन जागरण सुबह में अधिक से अधिक जिले से लोगों के लिए पहुंचने के लिए कहा ग्राम के सरपंच सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।
More Stories
पुल खतरे की कगार पर, समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो हो सकता है बड़ा हादसा..
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..