वाहन चालको पर काला कानून थोपना न्याय संगत नहीं- अजय टंडन…

Spread the love


दमोह।
 हिट एवं रन को लेकर हड़ताल कर रहे ट्रक बस ड्राइवर की हड़ताल को स्थानीय बस स्टेण्ड पर ड्राईवरो के बीच जिला कांग्रेस कमेटी ने अपना सर्मथन देते हुए पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि यह काला कानून केवल ट्रक बस ड्राइवरो के लिये नही है बल्कि वह सभी व्यक्ति जो कोई न कोई वाहन चला रहे है अथवा निजी ड्राइवरो से चलवा रहे है उन सबसे लिये है जनता के हित में यह काला कानून अविलंव वापिस लिया जाये। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि अहंकारी मोदी ने पहले किसानो पर काला कानून लगाया नोटबंदी की, अब वाहन चालको पर ऐसे काले कानून थोपना न्याय संगत नहीं है इन चालको के साथ कांग्रेस पाटी खड़ी है केन्द्र द्वारा थोपे गये काले कानून को वापिस करवा कर रहेगे। वही वाहन चालको ने बताया कि जिस तरह 7 लाख का जुर्माना और दस वर्ष की सजा का फरमान जारी हुआ है उससे तो कोई भी व्यक्ति लालच के चक्कर में उनसे जानबूझकर टकरायेगा गरीब वाहनो चालको पर ऐसे काले कानून को थोपा गया तो वह अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेगे और कोई भी वाहन नहीं चलने देगे। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरूण मिश्रा, अजय सरवरिया, रोहित जैन, रिंकू, संदीप बरदिया, राजा खान, रियाज खान, सादिक काजी, दामोदर पटेल, लोकेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो वाहन चालको की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com