जिला कटनी जनपद पंचायत रीठी के ग्राम बसुधा में खुलकर भ्रष्टाचार…

Spread the love

जिला कटनी जनपद पंचायत रीठी के ग्राम बसुधा में खुलकर भ्रष्टाचार

कटनी जिले की जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत बसुधा में सरपंच अयूब खान , सचिव शिवलाल यादव , सहायक सचिव जमील खान के द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यहाँ जे.सी.बी मशीन द्वारा खेल ग्राउण्ड का निमार्ण कार्य कराया जा रहा है जिसमें पहलें से कन्टूर टेंक बने हुयें है उनको जे.सी.बी मशीनों के द्वारा भरवा कर शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है एक ही स्थान पर शासन के नियम विरूध्द तरीके से कार्य कराया जा रहा है जो ग्रामीण आदिवासी जिनको रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है सरपंच सचिव रोजगार सहायक से खिलाफ आवाज उठातें है उनकों संरपच सचिव के द्वारा गंदी गंदी गालिया दी जाती है एवं अपनी दवंगाई बतायी जाती है ग्राम वासियों के द्वारा इसकी शिकायत कई वार जनपद सी.ई.ओं रीठी से की गई लेकिन उनके द्वारा आज दिनॉक तक कोई कार्यवाही नही की गई सरपंच का मनोबल इतना बढ गया है कि गरीब आदिवासी लोगो की निजी भूमि पर शासकीय कार्य जबरन कराया जा रहा है। सरपंच अयूब खान का कहना है कि कोई अधिकारी मेरा कुछ नही कर सकता है आप लोगो का ग्राम में रहना है तो मेरे अनुसार चलना पडेगा नही तो आप गाँव के बाहर चले जायें। इस संबंध जब हमनें जनपद पंचायत सी.ई.ओ रीठी से बात करना चाही तब उनका कहना था कि में कुछ नहीं कर सकता आप सरपंच की शिकायत कही ओ जाकर करें देखना होगा खबर प्रकाशन के बाद दबंग सरपंच पर कब कार्यवाही होती है या नही l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com