फर्जी रजिस्ट्री गैंग में शामिल थीं दो महिलाएं..
दूसरे जिले में रह रही महिला की कर दी फर्जी रजिस्ट्री..
पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
दमोह- दमोह जिले में फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कर ठगने वाले एक गिरोह का दमोह पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह का पर्दाफाश करने में दमोह पुलिस को डेढ़ साल का वक्त लग गया। जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं।
समन्ना गांव के शोभाराम पटेल ने कादीपुर में एक जमीन खरीदी थी। जब उसका नामांकन कराने पहुंचे तो वास्तविक जमीन मालिक कमलादेवी सेन निवासी रजाखेड़ी सागर द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। वास्तविक जमीन मालिक के सामने आने पर शोभाराम पटेल को आभास हुआ कि वह फर्जी रजिस्ट्री गैंग के शिकार बनकर अपनी जमा पूंजी के 31 लाख रुपए गवां चुके हैं। जिस पर उन्होंने दमोह पुलिस की शरण ली। दमोह पुलिस ने 23 अप्रेल 2023 को प्रकरण दर्ज किया। इसके करीब डेढ़ साल बाद पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपियों को पकड़ा है। जिनके विरुद्ध दमोह में अपराध क्र 289/2024 धारा 420,419,468,467,120 बी ता.हि. पंजीबद्ध किया है। आरोपियों में हरगोविंद पिता रामेश्वर प्रसाद पटेल उम्र 63 साल निवासी ग्राम हरदी थाना गढाकोटा हाल मदर टेरेसा नगर जबलपुर थाना माढोताल जिला जबलपुर, गिरधारी पिता भगवानदास पटैल उम्र 44 निवासी ग्राम समन्ना थाना दमोह देहात जिला दमोह, राजेश पिता घनश्याम पटेल उम्र 47 साल निवासी ग्राम चंदौरा थाना दमोह देहात हाल निवासी श्रीवास्तव कालोनी दमोह थाना दमोह देहात, श्रीमति गेंदाबाई पति बेडीलाल बसोर उम 55 साल निवासी ग्राम बाकल थाना बाकल जिला कटनी, श्रीमति जानकी पति रामदास गौर उम्र 30 साल निवासी ग्राम माला थाना नोहटा शामिल हैं। दो आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद राज, उनि प्रदीप चौधरी, सउनि राकेश पाठक, प्र आरक्षक भगवत पटेल की प्रमुख भूमिका रही।
More Stories
थाना दमोह देहात चौकी जबलपुर नाका अंतर्गत अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान दो गिरफ्तार..
पंजाबी महिला विकास समिति ने नवजात शिशु को गर्म कपड़े दान किया..
दमोह में मिठाई दुकानों पर छापा , खराब मिठाइयां नष्ट..