दमोह। स्वव इकरार उस्ताद जी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में इस वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिये दमोह के युवा,सामाजसेवी ’डॉ नवीन दुबे(दंत चिकित्सक) को ’“दमोह के उस्ताद“’ सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) रामकृष्ण कुसमरिया रहे। अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री मप्र सरकार और दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री अजय टण्डन और दमोह नगरपालिका अध्यक्षा मंजू वीरू राय रही। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों और शहर के गणमान्य नागरिकों और बुद्धिजिवियो की उपस्थिति रही।
More Stories
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..