सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा-प्रीतम सिंह..

Spread the love

आठवीं किस्त बहनों के खातों में हस्तांतरित की गई

दमोह के अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया

दमोह : 10 जनवरी 2024

            मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की आठवीं किस्त आज 10 जनवरी को उनके खातों में हस्तांतरित  की गई। इसका राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम दमोह के अंबेडकर भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई, जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। श्री सिंह ने कहा लाडली बहना योजना अब लगातार चलती रहेगी जिस योजना की शुरुआत हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की वह प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी चलाएगी। इससे हमारे बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार का यह शानदार काम हैं।

            इसी क्रम में शिखा जैन ने कहा लाडली बहना योजना सहित सभी पुरानी योजनाएं आगे बढ़ाएगी, किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा, बहने निश्चिंत रहें, उनके लिए सरकार पहले भी कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

            इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, एसडीएम आरएल बागरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेघ तिवारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजीव मिश्रा, सुरेश पटेल सहित अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं लाडली बहने मौजूद रहीं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com