आठवीं किस्त बहनों के खातों में हस्तांतरित की गई
दमोह के अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया
दमोह : 10 जनवरी 2024
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की आठवीं किस्त आज 10 जनवरी को उनके खातों में हस्तांतरित की गई। इसका राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम दमोह के अंबेडकर भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई, जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। श्री सिंह ने कहा लाडली बहना योजना अब लगातार चलती रहेगी जिस योजना की शुरुआत हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की वह प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी चलाएगी। इससे हमारे बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार का यह शानदार काम हैं।
इसी क्रम में शिखा जैन ने कहा लाडली बहना योजना सहित सभी पुरानी योजनाएं आगे बढ़ाएगी, किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा, बहने निश्चिंत रहें, उनके लिए सरकार पहले भी कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, एसडीएम आरएल बागरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेघ तिवारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजीव मिश्रा, सुरेश पटेल सहित अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं लाडली बहने मौजूद रहीं।
More Stories
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..