दमोह – पुरानी रंजिश के चलते कक्का ने भतीजे पर मंगलवार रात कुल्हाड़ी से हमला कर दिया , जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है , वहीं कक्का को भी गुप्तांग में गंभीर चोट आने पर इमलिया पुलिस के द्वारा दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया है , जिन दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है l
कक्का भतीजे में कक्का बाबूलाल पिता फूल सिंह गौंड उम्र 57 वर्ष निवासी मनका माजा और कुल्हाड़ी से हुए हमले में घायल कल्याण पिता शंकर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी मनका माजा को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है. जिन दोनों का इलाज जारी है, इमलिया चौकी से प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार अहिरवार और आरक्षक सुरेंद्र सिंह ने निजी वाहन से दोनों को भर्ती कराकर जानकारी दी।
More Stories
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..