शिक्षक और शिक्षक लड़के के द्वारा आधी रात पत्रकार के घर जाकर के गाली गलौज का मामला…

Spread the love

बड़ी खबर पथरिया विधानसभा की ग्राम पंचायत सीता नगर से है जहां पर स्कूल के प्रधानआचार्य ने पत्रकारों को फोन लगा करके ही अपने स्कूल की शिकायत मध्यान भोजन की जांच के लिए पत्रकारों के लिए फोन करके बुला रहा था वही टीचर के द्वारा पत्रकार रोहित बरोलिया को भी फोन लगाया गया कि आप मेरे स्कूल में मध्यान भोजन के संबंध में कवरेज करने के लिए आये तो पत्रकार रोहित बारोलिया ने कह दिया मैं बाहर हूं l
इसके बाद में स्कूल प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी ने किसी और से संपर्क किया तो जब वहां पर कुछ पत्रकार कवरेज करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि टीचर के द्वारा जबरन ही महिला के लिए झूठी खबर लगा करके उसके समूह हटवाने के लिए टीचर प्रयास कर रहा है

निराधार खबर थी तब प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी और उसके छोटे लड़के राकेश त्रिवेदी ने सीता नगर के निवासी पत्रकार रोहित बारोलिया के घर जाकर के गाजी गलोज वा झूठे मामले में फंसने की धमकी दी
हालांकि पूरे मामले की जानकारी सूत्रों के मुताबिक मिली की स्कूल टीचर और उसके घर वालों का माध्यमिक भोजन बनाने वाली महिला से पर्सनल विवाद चल रहा था महिला ने इसके पहले संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी महिला का कहना था कि यह हमसे दो कुंन्टल गेहूं मांगता है स्कूल के प्रधानाचार्य मांगते थे जब मैं देने से मना किया तो उन्होंने मुझे फसाने के लिए यह हमारा समूह हटाना चाहता है वह दूसरी महिला को समूह दिलाने के प्रयास में यह सब षड्यंत्र प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा है

इसके संबंध में पत्रकार रोहित बारोलिया ने नजदीक की पुलिस चौकी नरसिंहगढ़ में रात के 11:00 बजे शिकायत दर्ज कराई अथवा सुबह प्रातः कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी , पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया

आप प्रश्न चिन्ह खड़ा है होता है कि इसमें संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com