बड़ी खबर पथरिया विधानसभा की ग्राम पंचायत सीता नगर से है जहां पर स्कूल के प्रधानआचार्य ने पत्रकारों को फोन लगा करके ही अपने स्कूल की शिकायत मध्यान भोजन की जांच के लिए पत्रकारों के लिए फोन करके बुला रहा था वही टीचर के द्वारा पत्रकार रोहित बरोलिया को भी फोन लगाया गया कि आप मेरे स्कूल में मध्यान भोजन के संबंध में कवरेज करने के लिए आये तो पत्रकार रोहित बारोलिया ने कह दिया मैं बाहर हूं l
इसके बाद में स्कूल प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी ने किसी और से संपर्क किया तो जब वहां पर कुछ पत्रकार कवरेज करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि टीचर के द्वारा जबरन ही महिला के लिए झूठी खबर लगा करके उसके समूह हटवाने के लिए टीचर प्रयास कर रहा है
निराधार खबर थी तब प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी और उसके छोटे लड़के राकेश त्रिवेदी ने सीता नगर के निवासी पत्रकार रोहित बारोलिया के घर जाकर के गाजी गलोज वा झूठे मामले में फंसने की धमकी दी
हालांकि पूरे मामले की जानकारी सूत्रों के मुताबिक मिली की स्कूल टीचर और उसके घर वालों का माध्यमिक भोजन बनाने वाली महिला से पर्सनल विवाद चल रहा था महिला ने इसके पहले संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी महिला का कहना था कि यह हमसे दो कुंन्टल गेहूं मांगता है स्कूल के प्रधानाचार्य मांगते थे जब मैं देने से मना किया तो उन्होंने मुझे फसाने के लिए यह हमारा समूह हटाना चाहता है वह दूसरी महिला को समूह दिलाने के प्रयास में यह सब षड्यंत्र प्रधानाचार्य हरगोविंद त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा है
इसके संबंध में पत्रकार रोहित बारोलिया ने नजदीक की पुलिस चौकी नरसिंहगढ़ में रात के 11:00 बजे शिकायत दर्ज कराई अथवा सुबह प्रातः कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी , पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया
आप प्रश्न चिन्ह खड़ा है होता है कि इसमें संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..