कोतवाली पुलिस ने पकडा गौवंश…

Spread the love

कोतवाली पुलिस ने पकडा गौवंश एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अपराध मे फरार 3000

रूपये के इनाम आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा गौवंश वध एवं पशु क्रूरता

अधिनियम के फरार आरोपियो की दस्तायबी हेतु निर्देशित किया गया था जो हेतु अति० पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे कोतवाली पुलिस द्वारा निर्देशों को गंभीरता से लिया गया । एवं मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत किया जिसके तारतम्य मे दि. 03.11.23 को मुर्सीद बाबा मैदान के पास दो व्यक्ति कसाई मंड़ी मे गायो को पैर व गले मे रस्सी बांधकर वध करने के उद्देश्य से क्रूरता पूर्वक मारते हुये ले जा रहे थे जो पुलिस को देखकर संकरी गली कुलियो का फायदा उठाकर आरोपी 1. परबेज खान पिता इदरीश कुरैशी उम्र 36 साल नि. कसाई मंडी दमोह 2. कासिम खान पिता फिरोज खान उम्र 21 साल नि. बजरिया वार्ड 1 कसाई मंडी दमोह भाग गये थे जो उक्त घटना के संबंध मे थाना कोतवाली मे अपराध क्र. 993/23 धारा म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि. की धारा 9 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षक अधि. -10, पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधि. 11 के तहत पंजीबद्ध किया गया था उक्त आरोपी घटना दिनाँक से फरार चल रहे थे उक्त आरोपियो की लगातार पता तलाश कर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी कासिम पिता फिरोज खान उम्र – 21 वर्ष निवासी बजरिया वार्ड 01 कसाई मंडी दमोह को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध पूर्व से 12 अपराध पंजीबद्ध थे एवं आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु 3000 रूपये इनाम घोषित किया गया था, आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

आरोपियो के –

नाम कासिम पिता फिरोज खान उम्र 21 वर्ष निवासी बजरिया वार्ड 01 कसाई मंडी दमोह

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आनंद सिह ठाकुर, सउनि.गोबिन्द सिह, आरक्षक शुभम परमार, सुमित चौबे, गनपत, धर्मेन्द्र

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com