चौकी इमलिया थाना तेजगढ ने 3000 हजार रुपये के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार…

Spread the love


चौकी इमलिया थाना तेजगढ ने 3000 हजार रुपये के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार” दिनांक 12/12/2023 को प्राचार्य हायर सेकेन्डरी स्कूल राजापटना लक्ष्मण प्रसाद पिता तोफन लाल मर्सकोले उम्र 55 साल निवासी दमोह की रिपोर्ट पर शिक्षक आशीष उर्फ बंटी भट्ट जो राजापटना स्कूल में पदस्थ । जिनके प्राचार्य कक्ष की बाथरुम मे दोनो हाथ की कलाई की नसे कट कर आत्महत्या कर ली थी । रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 0/23 धारा 174 जा.फौ. कायम किया गया था बाद थाना तेजगढ मे असल न. मर्ग क्र. 64/23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच मे लिया गया था।
मर्ग जांच के दौरान परिवार के कथनो, घटना स्थल निरी. सुसाईट नोट, पी. एम. रिपोर्ट एवं हस्त लिपि की रिपोर्ट से अर्जुन भट्ट (पंडित) पिता रामशंकर शर्मा एवं आनंद भट्ट उर्फ कलू भट्ट पिता नारायण भट्ट के व्दारा लगातार बंटी उर्फ आशीष भट्ट को मकान एवं प्लाट पर कब्जा करने के लिए मानसिक रुप लगातार प्रताडित करने से बंटी उर्फ आशीष भट्ट के व्दारा अपने दोनो हाथ की नसे काटकर आत्महत्या करना पाया गया है। जिस पर थाना तेजगढ मे अपराध क्र. 14/23 धारा 306,34 ता.हि. कायम कर विवे. मे लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 13/01/24 को आरोपी आनंद उर्फ कल्लू भट्ट पिता नारायण प्रसाद भट्ट नि. आसाटी वार्ड न. 1 दमोह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण सदर मे अर्जुन (पंडित) पिता रामकुमार शर्मा नि. असाटी वार्ड न. 1 थाना कोतवाली दमोह जिला दमोह घटना दिनांक से फरार था। जिसकी तलाश के प्रयास किये गये। लेकिन आरोपी आदतन अपराधी होने से जिसके विरुद पूर्व मे थाना कोतवाली मे 06 अपराध पंजीबद् एवं जिला छतरपुर मे अपराध 03 पंजीबद् है। कुल 09 अपराध पंजीबद्द है। माननीय न्यायालय छतरपुर से आरोपी के विरुद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
प्रकरण की गंभीरता देखते हुये आरोपी अर्जुन भट्ट (पंडित ) की गिरफ्तारी हेतु 3000 हजार रुपये की पुलिस अधीक्षक दमोह व्दारा उदघोषणा की गई थी। सुनील तिवारी पुलिस अधीक्षक दमोह , व्दारा चौकी प्रभारी इमलिया को इनामी फरारी को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया एवं श्संदीप मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन मे देवी सिंह एसडीओपी तेन्दूखेडा एवं निरीक्षक धर्मेन्द्र उपाध्याय थाना प्रभारी तेजगढ के मार्गदर्शन मे दिनांक 13/02/24 को इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है।
सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी – चौकी प्रभारी सउनि. आनंद कुमार म.प्र. आर. 668 शमीम खान, आर. 249 सरेन्द्र घोषी, आर. 843 गोरव घोषी प्र.आर. 280 राकेश अठया साइवर सेल दमोह

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com