साम्प्रदायिक रंग देकर नारे लगाने वाले आरोपियो को चिन्हित कर किया गिरफ्तार

Spread the love

कोतवाली पुलिस ने दि. 03.02.24 थाना कोतवाली मे आपसी विवाद को साम्प्रदायिक रंग देकर नारे लगाने वाले आरोपियो को चिन्हित कर किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 03.02.2024 को अपराध क्रमांक 103/2024 धारा 294,323,506,427,34 भादवि. का फरियादी अब्दुल अंसार खान, हाफिज रिजवान एवं अन्य साथियों के साथ उक्त अपराध की प्राथमिकी दर्ज करा रहे थे उसी वक्त अचानक एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा थाना परिसर में आकर आपसी विवाद को साम्प्रदायिक रूप देने की नियत से अनर्गल नारेबाजी, साप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की सआशय चेष्टा की गयी जो उक्त 30-40 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली दमोह पर अ.क्र. 107/2024 धारा 153 ए, 143, 147 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियो की बीडियो रिकार्डिंग एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पहचान कर चिन्हित किया गया है जो 08 आरोपियो को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है एवं अन्य आरोपियो की लगातार तलाश करते हुये आरोपी ताहिर पिता गफ्तार अली उम्र 53 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 2 दमोह को गिरफ्तार कर कल दिनाँक 17.02.24 को न्यायालय पेश किया गया है एवं आज दि. 18.02.24 को आरोपी आमिद चिश्ती पिता इदरीश चिस्ती उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना बाजार नं. 2 दमोह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जेल वारण्ट बनने से जेल दाखिल किया गया, है अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी – 1. ताहिर पिता गफ्तार अली उम्र 53 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 2 दमोह

  1. हामिद चिश्ती पिता इदरीश चिस्ती उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना बाजार नं. 2 दमोह

सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी निरी. आनंद सिह ठाकुर, सउनि. गोबिन्द सिह, प्र.आर. 242 राजेश गौर, आरक्षक नरेन्द्र पटैरिया, देशराज सिह, कृष्णकुमार, ओमप्रकाश, आकाश

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com