1 करोड़ 05 लाख 94 हजार 952 रुपये वसूल किए..

Spread the love

खनिज विभाग द्वारा शास्ति एवं प्रशमन राशि 01 करोड़ 05 लाख 94 हजार 952 रुपये

वसूल किये

दमोह : 25 मार्च 2024

            खनिज अधिकारी और एसडीएम आर एल बागरी ने बताया कि 01 अप्रैल 2023 से 23 मार्च 2024 तक अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कुल 165 प्रकरण दर्ज किए गए। उन्होंने बताया उक्त प्रकरणों में शास्ति एवं प्रशमन राशि 01 करोड़ 05 लाख 94 हजार 952 रुपये वसूल किये गए हैं तथा 29 प्रकरणों में सम्बंधित उल्लंघन कर्ताओं को कारण बताओ सूचना जारी किया जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com