होली मिलन कार्यक्रम में बाँटी जाएगी बच्चों को पिचकारी ओर रंग गुलाल…

Spread the love


मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की ओर से हर वर्ष की तरह होली मिलन कार्यक्रम में बाँटी जाएगी बच्चों को पिचकारी ओर रंग गुलाल

मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें आपको बता दें कि मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर की पहल पर हर वर्ष होली मिलन कार्यक्रम के नाम पर अनावश्यक खर्च किए जाते थे जिससे किसी को लाभ नहीं होता था तब उन्होंने मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के सभी सदस्यों जिला अध्यक्ष पंकज सोनी प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र जैन और हमारे संगठन के संरक्षण और लीगल एडवाइजर एडवोकेट धर्मेंद्र चौबे , देवेंद्र चौबे , चीनू रजक गुड्डा चौरसिया , पप्पू चौरसिया , मनोज जैन सभी ने बैठकर यह निर्णय

लिया कि क्यों ना होली पर जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर यह त्यौहार मनाया जाए यही वजह है कि पिछले 6 वर्षों से मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की ओर से जरूरतमंद बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी फेस मास्क आदि होली में इस्तेमाल आने वाली अनेक सामग्री दी जा रही है यह कार्यक्रम पहले साल 50 बच्चों से शुरू हुआ था अब हमारे संगठन के सदस्यों की इच्छा अनुसार निरंतर इससे बड़ा बनने जा रहा हैं । इस बार यह लक्ष्य करीब 500सौ बच्चों को रंग गुलाल व पिचकारी देने का आयोजन होने जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की यह पहल रंग गुलाल लगे सबको और उनके चेहरे खिल उठे। हमारे सभी अतिथियों से निवेदन है कि 24 तारीख को शिवाजी पार्क में शाम 6:00 बजे आप सभी के कर कमलो से जरूरतमंद बच्चों को यह उपहार स्वरूप दिए जाएंगे ऐसे ही अपने सनातन त्योहारो मे लोगों की रुचि कम होती जा रही है ऐसी पहल से सनातन धर्म के त्यौहारो में फिर से पहले जैसी रौनक देखी जाएगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com