गुबरा एसएसटी प्वाइंट चेक पोस्ट पर 1 लाख 30 हजार नकद जब्त कार्रवाई…

Spread the love

जबेरा -कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी दमोह सुधीर कोचर के निर्देश व् पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुत कीर्ति सोमवंशी द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन के संपादन हेतु जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में राजस्व एवं पुलिस टीम में संचालित एस एस टी प्वाइंट के साथ सतत एवम संघन चेकिंग कार्यवाही हेतु निर्देशन पर एसडी ओपी देवी सिंह तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय जबेरा नेतृत्व मे थाना जबेरा अंतर्गत चौकी सिंग्रामपुर एसएसटी प्वाइंट गुबरा चेक पोस्ट पर रात्रि में ड्यूटी रत कर्मचारियों द्वारा गाड़ी क्रम MP 20 ZE 1146 गढ़ाकोटा से जबलपुर जा रही थी 1 लाख 30 हजार रुपए नकद जब्ती की कार्यवाही की गए चौकी प्रभारी सिंग्रामपुर आलोक तिरपुडे दीपक सोनी अभिषेक कोषटा तरूण चौरसिया पटवारी जनपद पंचायत जबेरा पीसीओ सरमन सींग कल्याण सिंह माघव राय अहम भूमिका रही

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com