स्पेशल पुलिस अधिकारी के दायित्व हेतु 1300 अतिथि शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण…

Spread the love

स्पेशल पुलिस अधिकारी के दायित्व हेतु अतिथि शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण। दमोह : 15 अप्रैल 2024 मॉडल कॉलेज बरपटी में समस्त अतिथि शिक्षक वर्ग 2 एवं वर्ग 3 को लोकसभा निर्वाचन 2024 में विशेष पुलिस अधिकारी के दायित्व हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिले भर के लगभग 1300 अतिथि शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र भी जारी किए गए, ताकि वह अपने मतदान का प्रयोग कर लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत तक बढ़ा सके।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीपीटी के माध्यम से उन्हें उनके दायित्व के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी मुकेश द्विवेदी, एस.एन. हसन, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मोहन राय, मुकेश गुजरे, दिलीप जोशी, हरिओम दुबे, अनिल तिवारी, नाजनीन खान, बी.डी. रैकवार आदि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com