पथरिया नगर के वार्ड नं 14 में अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…
दमोह : लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र खरे के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दमोह आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी केशव प्रसाद गांधी द्वारा थाना पथरिया अंतर्गत ग्राम सेमरा बुजुर्ग और पथरिया नगर के वार्ड नं 14 में अवैध मदिरा के विरुद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
सीएमओ ने किया दीवानजी तलैया का निरीक्षण..
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत नगर पालिका द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा धाकड़ ने रविवार दोपहर दीवान जी की तलैया का निरीक्षण किया। पिछले दिनों सीएमओ द्वारा संबंधित अधिकारियों को दीवान जी की तलैया, श्री राम मंदिर घाट साफ करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद यहां सफाई प्रारंभ हुई और लगातार चल रही है। ज्ञात हो कि नवमी के दिन यहां पर जवारे का विसर्जन किया जाता है जिसके चलते यहां विशेष साफ सफाई होती है।
चैनपुरा में अम्बेडकर जयंती मनाई गई..
दमोह। रविदास मंदिर चैनपुरा बजरिया वार्ड न. 6 में डां. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मनीय व्यक्तियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये। बाबा साहब अमर रहे के नारो की गूंज इतनी थी कि बजरिया वार्ड नं. 6 में सुनाई दी। कार्यक्रम में सम्मलित निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें बी.डी. बाबरा जिला अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ भारत जिला शाखा दमोह, जयंत कुमार मलैया विधायक दमोह एवं पूर्व विंत मंत्री, टी. चौधरी, एन.पी. अहिरवार, महेन्द्र वौद्ध, रघू पार्षद, रमेश सरल, तरूण चौधरी, रघूनाथ चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, पूरन लाल, सोनू चौधरी, आकाश चौधरी, सुरेश बौद्ध, अजय चौधरी, पिन्सी लाल आदि की उपस्थिति रही।
हटा में निषादराज महाराज की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालकर गजबाबा मंदिर में चढ़ाया 51 फुट का झंडा..
दमोह। रायकवार माझी समाज हटा जिला दमोह के द्वारा निषादराज महाराज जी की जयंती के अवसर पर हटा में नाव घाट पर पूजन अर्चन कर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ 51 फुट का झंडा माझी समाज के युवाओं के द्वारा अपने हाथों में लेकर हटा शहर के प्रमुख मार्गों से निकले जहां पर घुराघाट स्थित गजबाबा के मंदिर में 51, फुट का झंडा चढ़ाया गया।
इस दौरान हटा विधायक उमा देवी खटीक ने निषादराज महाराज जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि माझी समाज के समग्र कल्याण के लिए मेरा पूरा सहयोग रहेगा। जहां मेरी जरूरत हो तो मुझे तत्काल ही बताना में हर संभव सहयोग करूंगी हटा में माझी समाज बड़ी संख्या में निवासरत है। उन्होंने कहा है कि निषादराज महाराज रैकवार समाज के अकेले नहीं हैं बल्कि संपूर्ण समाज के हैं।
इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार के प्रथम नगर आगमन पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान समाज के संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया ने संबोधित करते हुए कहा है कि हमारी समाज की जितनी भी उप जातियां हैं। जैसे रायकवार, धुरिया, बर्मन, निषाद, कश्यप, माझी सहित अन्य उपजातियां अलग नहीं है बल्कि सब एक हैं। हम सबके लिए मिलकर एक रहना होगा जब ही हम आगे बढ़ सकतें हैं।
समाज के युवा नेता संतोष रायकवार ने संबोधित करते हुए कहा है कि निषादराज महाराज जी की जयंती गांव गांव में धूमधाम से मनाना चाहिए। साथ ही कहा है कि निषादराज महाराज की जयंती पर एक दिन का अवकाश होना चाहिए।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार ने कहा है कि यदि समाज को बढ़ाना है तो समाज के लिए नशा मुक्त होना होगा। समाज को शिक्षा की मुख्य विचार धारा से जोडना होगा। तब समाज मजबूत होगी उन्होंने कहा है कि समाज के लिए आरक्षण और सिंघाड़े की खेती को कृषि कार्य में जुड़वाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। श्री रायकवार ने कहा है कि आगामी वर्ष 2025 में भगवान निषादराज महाराज जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन हटा नगर में होना चाहिए जिस पर सभी स्वजातीय बंधुओं ने अपनी प्रदान की है।
इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक कमल रायकवार,स्नेह लता रायकवार और राहुल रायकवार लालू रायकवार के द्वारा व्यक्त किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से हटा विधायक उमा देवी खटीक,समाज के जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार, संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया, युवा नेता संतोष रायकवार,मदन रायकवार, बिहारी जी सरकार के संयोजक बबलू राय, प्रमोद महाजन हटा कार्यक्रम संयोजक कमल रैकवार, कार्यक्रम प्रभारी लालू रायकवार स्नेहा रैकवार राहुल बर्मन नीरज रैकवार अशोक रैकवार विष्णु रैकवार बृजेश बर्मन नन्नू रैकवार कलू रैकवार राहुल रैकवार पुष्पेंद्र रैकवार दिन्नू रैकवार सुशीला रैकवार पूजा रैकवार सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं की मौजूदगी रही।
कांग्रेसजनों ने मनाई बाबा साहेब की 134वीं जयंती
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पहार करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ तो संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी बाबा बाबा को ही सौंपी गई। लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सींग लोधी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आज बाबा साहेब के बनाये संविधान से छेड़छाड़ कर उसका दुरूपयोग किया जा रहा है। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा वह भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार होने से लेकर दलित वर्गो के लिये समानता और सामाजिक न्याय के लिये जीवन पर्यन्त लड़ाई लड़ते रहे। सतीश जैन, रजनी ठाकुर, आशीष पटेल, विजय बहादुर, वीरेन्द्र सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरूण मिश्रा, डीपी पटैल, अमर सिंह ने कहा समाज में समानता लाने के लिये उन्हें भारत का प्रथम कानून मंत्री बनाया गया उनके महान व्यक्त्वि के कारण आज देश के सभी जिलो ब्लाको में उनकी प्रतिमा देखने मिल जायेगी। इस अवसर पर अनिल जैन, कंछेदी पटैल, लाखन सिंह, विजय कर्माकर, आशु चौबे, श्रीकांत पटेल, राकेश राव, राजेन्द्र दुबे सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..